बड़ी खबर : सिसरिंगा मंदिर घाटी के समीप बस पलटी, यात्रियों से भरी बस में , कई सवारी गंभीर रूप से घायल… मचा हडक़ंप
निचे वीडियो देखे
रायगढ़ – पत्थलगांव धरमजयगढ़ मार्ग पर सिसरिंगा मंदिर घाटी के समीप जय माता दी बस पलटने से अनेको सवारी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में बच्चे, महिलाएं व बुजुर्ग शामिल हैं। हादसे में गंभीर रूप से घायल यात्रियों को धरमजयगढ़ स्थित अस्पताल एव पत्थलगांव स्थित सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती के लिए ले जाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक रायगढ़ से जशपुर आस्ता जा रही सवारी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जय माता दी नामक बस सिसरंगा मंदिर के समीप अनियंत्रित होकर सड़क के बीचो-बीच पलट गई हादसे में कई यात्री घायल हो गये है घायलों को धर्मजयगढ़ अस्पताल भेजा जा रहा है बताया जा रहा है कि घरघोड़ा बस स्टेंड में ही बस का टाईम फेल हो गया था जिसकी वजह से वह काफी तेज गति से धरमजयगढ़ बस स्टेंड को छोड़ते हुवे पत्थलगांव जा रहा था
वीडियो देखे