डाक चौपाल अभियान के तहत दी गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी
पत्थलगांव। ठाकुर शोभा सिंह शास महाविद्यालय में भारतीय डाक विभाग ने 30 जुलाई को भारतीय डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के लिए डाक चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें मुख्य रूप से कालेज के प्रिंसिपल बीके राय उपस्थित थे।
इस दौरान ग्राहकों को आधार कार्ड अपडेशन/नवीनीकरण, बच्चों/लड़कियों के लिए नया आधार कार्ड, बैंकिंग सेवाएं, बीमा सेवाएं, दुर्घटना बीमा सेवाएं, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सेवाएं आदि प्रदान की गईं.इस अवसर पर डाक विभाग के कर्मचारियों ने नागरिकों से डाक विभाग में अधिक से अधिक निवेश किए जाने की अपील की. उन्होंने डाक विभाग की विभिन्न सेवाओं के बारे में जानकारी दी।