बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर:हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत, आरोपी ड्राइवर फरार

MO NO- 9340278996,9406168350
पत्थलगांव।पत्थलगांव क्षेत्र के पाकरगांव रघुनाथपुर मार्ग में तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी बोलेरो क्रमांक सीजी 13 यू सी 2717 का ड्राइवर मौके से भाग गया। मृतक अर्जुन सिदार पाकरगांव के मछलीमुडा मोहल्ले का निवासी है जो पत्थलगांव से अपने घर की ओर बाइक में जा रहा था।घटना के बाद मृतक के परिजनों एवं ग्राम वालों के मध्य कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने आरोपी को पकड़ने एवं मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर हंगामा मचाना शुरू कर दिया जिससे वहां गहमा गहमी की स्थिति निर्मित हो गई।
घटनास्थल पर पहुंचे पत्थलगांव एसडीओपी डॉ ध्रुवेश जायसवाल थाना प्रभारी विनीत पांडे एवं पुलिस कर्मचारियों द्वारा पीड़ित परिजनों को समझाइश देने की कोशिश की जाने लगी काफी देर बाद आखिरकार परिजनों ने उनकी समझाइश पर शव को पोस्टमार्टम के लिए पत्थलगाव सिविल अस्पताल लेजाने की सहमति दी।