ट्रक की टक्कर से नही अनियंत्रित बाइक सवार की टक्कर से बेलेंस बिगड़ा और सटकर चल रहे ट्रक के पिछले पहिए में दबकर हुई थी महिला की मौत:पिछले पहिए की चपेट में आने से शरीर कुचला, देखे सीसी फुटेज
नीचे देखे सीसी फुटेज

MO NO- 9340278996,9406168350
सोमवार को पत्थलगांव सिविल अस्पताल के ठीक सामने स्थित एनएच-43 सड़क पर एक तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर लगने से एक महिला की मौत के मामले में नया खुलासा सामने आया है इस पूरे हादसे में पूरी गलती बाइक सवार दो युवकों की है जो ट्रक से सट कर चल रहे बाइक जिसमे गाला निवासी मृतक महिला अमृता यादव अपने बच्चे के साथ सवार थी।तभी पीछे से कट मार कर चल रहे बाइक सवार ने उनकी बाइक को कट मार अनियंत्रित कर दिया। जिससे बैलेंस गड़बड़ाया और बाइक ट्रक के पीछे चक्के पर आ गया जिससे महिला की मौत हो गई। बहरहाल मामले में सीसी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस के समक्ष ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज करने के अलावा अब कटबाज बाइक सवार की भी पता साजी करने की जिम्मेदारी बढ़ गई है सीसी फुटेज में दिख रहे वीडियो के मुताबिक पूरी गलती है कट मार रहे बाइक चालको की है अब देखना होगा पुलिस इस मामले में बाइक सवारो की पता साजी कर पाती है या नहीं।
देखे सीसी फूटेज वीडियो