जनपद कार्यालय में अतिक्रमण कर अवैध निर्माण पर कलेक्टर ने लगाया रोक

MO NO- 9340278996,9406168350
पत्थलगांव । पत्थलगांव के जनपद कर्यालय में एक व्यवसायी द्वारा अतिक्रमण कर अवैध निर्माण मामले में जशपुर कलेक्टर ने रोक लगा दिया है ।जारी आदेश में बताया गया की पत्थलगांव के तहसील से जिला कलेक्टर में आवेदन प्रस्तुत किया गया है। कि जनपद पंचायत कार्यालय पत्थलगांव के समीप सामुदायिक शौचालय के पास श्रीबालाजी होटल (बस स्टैण्ड) के संचालक महाबीर प्रसाद अग्रवाल पिता देवकी नंदन अग्रवाल निवासी पत्थलगांव द्वारा उक्त शासकीय भूमि पर अवैध रूप से नींव खुदाई किया जा रहा है। आवेदकगण द्वारा उक्त निर्माण को बन्द कराते हुए भूमि का माप कराये जाने का निवेदन किया गया है। पत्थलगांव स्थित शासकीय भूमि खसरा नम्बर 304/4 एवं ख.न. 388/1 पर अनावेदक महाबीर प्रसाद अग्रवाल पिता देवकी नंदन अग्रवाल निवासी पत्थलगांव द्वारा किये जा रहे निर्माण पर आगामी आदेश पर्यन्त रोक लगाया जाता है।
बता दे की उक्त अवैध निर्माण को लेकर पत्थलगांव जनपद पंचायत अध्यक्ष सुकृत सिंग ने जनपद क्षेत्र के समस्त जनपद सदस्यों के साथ पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय को भी आवेदन देकर उक्त मामले में कार्रवाई करने का निवेदन किया है