पत्थलगांव : गणेश चतुर्थी एवं ईद मिलादुन्नबी त्यौहार को लेकर थाने परिसर में हुई शांति समिति की बैठक

MO NO- 9340278996,9406168350
पत्थलगांव । गणेश चतुर्थी को लेकर पत्थलगांव थाने परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें गणेश समिति के पदाधिकारी,गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। उक्त अवसर पर 16 सितंबर को ईद मिलादुन्नबी को लेकर भी मुस्लिम समुदाय की ओर से पदाधिकारी मौजूद रहे एवं अनेकों विषयों को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान पत्थलगांव एसडीओपी डॉ. ध्रुवेश जायसवाल ने सभी नागरिकों से त्यौहारों को लेकर शांति पूर्वक आपसी सौहार्द का वातावरण से सभी धर्म के लोग मिलजुल कर त्यौहार मनाने की अपील की गई।
वहीं गणेश समिति को विशेष रूप से निर्देशों का पालन करने को कहा गया है। एवं कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा शहर में किसी भी प्रकार का अनावश्यक माहौल निर्मित किए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन और पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव सहयोग रहेगा। रैली के लिए प्रशासन द्वारा रूट चार्ट तैयार किया जाएगा। रैली निकालने से पूर्व समिति को थाना में सूचना देना अनिवार्य होगा। गणेश चतुर्थी पर विसर्जन एवं ईद मिलादुन्नबी त्यौहार पर किसी भी प्रकार के प्रतिबंधित औजार ना निकालने की सख्त हिदायत दी गई है।
इस मौके पर हरगोविंद अग्रवाल,मुकेश सिन्हा,वीरेंद्र तिवारी, नीरज गुप्ता,मुकेश अग्रवाल,जितेंद्र गुप्ता,मौलाना अब्दुल रहमान,नाजिम रजा,मो.तौफिक,अनवर अली,हैप्पी गर्ग,सैंकी मेहरा,राजेश प्रसाद गुप्ता,जितेंद्र सोनी,प्रदीप ठाकुर,अभिषेक शुक्ला,दिपेश रोहिला,गुलशन पांडे,आदित्य मिश्रा समेत अन्य मौजूद रहे।