तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाईक सवार को मारी टक्कर, पुलिस ने मानवता दिखते हुए निजी वाहन से पहुँचाया स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक उपचार जारी
कोतबा । कोतबा चौकी क्षेत्र अंतर्गत पटवारी कार्यालय के समीप एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार तीन लोगों को जोरदार ठोकर मार दी. अनान -फनान में ट्रैफिक पुलिस में तैनात पुलिस आरक्षक उपेंद्र सिंह ने कोतबा उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया । मिली जानकारी के अनुसार घोघरा निवासी एक ही परिवार के पिता,पत्नी व 12 वर्ष की पुत्री बाइक सवार कोतबा से घोघरा अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान पटवारी कार्यालय के समीप डस्ट लोड ट्रैक्टर ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी.जिससे बाइक सवार समेत कुछ दूर तक जाकर गिर गया और बच्ची के सर में गंभीर चोटें आई है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उपेंद्र सिंह ने मानवता का परिचय देते हुए घायल बच्ची को वाहन में बैठाकर उप स्वास्थ्य केंद्र कोतबा पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख रायगढ़ रेफर कर दिया है। इधर ट्रैफिक पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाने पर मानवीय चेहरा दिखाया साथ ही नगर के गोविंद साहू, नरेंद्र बंजारा, शुभम, सुभाष साहू, ने पुलिस आरक्षक को साधुवाद दिया है। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लिया है ।