
जशपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला पंचायत जशपुर परिसर में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ध्वजारोहण जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय द्वारा किया गया।कार्यक्रम में जिला पंचायत के सीईओ अभिषेक सिंह, डीडीसी श्रीमती मलिता बाई एवं जिला पंचायत जशपुर के अधिकारी-कर्मचारीगण गरिमामय उपस्थिति के साथ शामिल रहे।

ध्वजारोहण के पश्चात अध्यक्ष सालिक साय ने संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस केवल उत्सव नहीं, यह हमारे संविधान, लोकतंत्र और नागरिक जिम्मेदारी के प्रति सम्मान का दिवस है। जिले के विकास, पंचायतों की मजबूती और जन सेवा के कार्यों को और प्रभावी बनाने का लक्ष्य हम निरंतर आगे बढ़ाते रहेंगे। कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और सभी ने मिलकर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
