Author: admin

  • छत्तीसगढ़ ने स्वच्छ पर्यावरण और नेट जीरो एमिशन के लक्ष्य को पाने की दिशा में की है बड़ी पहल : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय

    छत्तीसगढ़ ने स्वच्छ पर्यावरण और नेट जीरो एमिशन के लक्ष्य को पाने की दिशा में की है बड़ी पहल : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय

    मुख्यमंत्री की मौजूदगी में नगरीय ठोस अपशिष्ट से कंप्रेस्ड बायोगैस उत्पादन के लिए हुआ एमओयू

    छत्तीसगढ़ ने स्वच्छ पर्यावरण और नेट जीरो एमिशन के लक्ष्य को पाने की दिशा में की बड़ी पहल

    छत्तीसगढ़ बायोफ्यूल विकास प्राधिकरण, गेल इंडिया लिमिटेड, भारत पेट्रोलियम और प्रदेश के 6 नगर निगमों के बीच समझौता

    350 मीट्रिक टन नगरीय ठोस अपशिष्ट एवं 500 मीट्रिक टन अधिशेष बायोमास से बनेगा जैव ईंधन

    06 संयंत्रों से प्रतिदिन लगभग 70 मीट्रिक टन कंप्रेस्ड बायोगैस का होगा उत्पादन

    रायपुर मुख्यमंत्री की मौजूदगी में नगरीय ठोस अपशिष्ट से कंप्रेस्ड बायोगैस उत्पादन के लिए हुआ एमओयू

    छत्तीसगढ़ ने स्वच्छ पर्यावरण और नेट जीरो एमिशन के लक्ष्य को पाने की दिशा में बड़ी पहल की है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में नगरीय ठोस अपशिष्ट से कंप्रेस्ड बायोगैस उत्पादन के लिए छत्तीसगढ़ बायोफ्यूल विकास प्राधिकरण, गेल इंडिया लिमिटेड, भारत पेट्रोलियम और प्रदेश के 6 नगर निगमों के बीच ऐतिहासिक त्रिपक्षीय एमओयू संपन्न होने के अवसर पर यह बात कही। मुख्यमंत्री ने सभी संस्थाओं को इस विशेष एमओयू के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि यह कदम स्वच्छता, ऊर्जा उत्पादन और सतत विकास के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को एक नई पहचान दिलाएगी।
    मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास में आज एक और महत्वपूर्ण कड़ी जुड़ रही है। छत्तीसगढ़ में सतत योजना के अंतर्गत नगरीय ठोस अपशिष्ट से कम्प्रेस्ड बायोगैस उत्पादन की दिशा में हम तेजी से आगे बढ़ रहे है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की थी और इसी पहल के माध्यम से देशवासियों में अपने परिवेश की स्वच्छता को लेकर व्यापक चेतना आई थी। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में स्वच्छता को लेकर बेहतर काम हो रहे हैं। नगरीय निकायों में इन संयंत्रो की स्थापना से शहरों को स्वच्छ-सुंदर बनाने का हमारा संकल्प पूरा होगा। जैव ईंधन के रूप में बायोगैस के उत्पादन से हमारी ऊर्जा की आवश्यकता भी पूरी होगी और वेस्ट टू एनर्जी की परिकल्पना भी साकार होगी। उन्होंने एमओयू में शामिल सभी संस्थाओं से संयंत्र की स्थापना के कार्य को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने का करने को कहा।
    मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि इस एमओयू से पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता जैसे बड़े उद्देश्य की पूर्ति के साथ-साथ रोजगार भी सृजित होंगे। भारत सरकार के प्रतिष्ठित संस्थाओं के सहयोग से यह कार्य पूरा होगा और इस क्षेत्र में उनकी विशेषज्ञता का लाभ भी हमें मिलेगा।
    उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और वेस्ट टू वेल्थ की दिशा में बड़े निर्णय लिए गए हैं। प्रदेश में स्वच्छता को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है और शहरों के लिए आज यह बहुत महत्वपूर्ण विषय हो गया है। हमारा लक्ष्य है कि नगर स्वच्छ, सुंदर और सुविधापूर्ण बने और भारत सरकार के प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ एमओयू से यह कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण होगा।
    एमओयू के दौरान मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव श्री पी. दयानंद मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. बसवराजु एस, गेल इंडिया, बीपीसीएल, छत्तीसगढ़ बायोफ्यूल विकास प्राधिकरण और 06 नगरीय निकायों के अधिकारी मौजूद रहे।

    उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में सतत् योजना(Sustainable Alternative Towards Affordable Transportation) के अंतर्गत नगरीय ठोस अपशिष्ट से जैव ईंधन जैसे कि कम्प्रेस्ड बायोगैस (CBG) उत्पादन की अपार संभावनाएं हैं। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ बायोफ्यूल विकास प्राधिकरण (सीबीडीए) के निरंतर प्रयास से नगर पालिक निगम अंबिकापुर, रायगढ़, कोरबा,  बिलासपुर, राजनांदगांव और धमतरी में नगरीय ठोस अपशिष्ट से कम्प्रेस्ड बायोगैस संयंत्र की स्थापना हेतु सीबीडीए, गेल एवं बीपीसीएल के साथ आज त्रिपक्षीय एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया। इनमें नगर पालिक निगम अंबिकापुर, रायगढ़, कोरबा और सीबीडीए एवं गेल इंडिया लिमिटेड के बीच तथा नगर पालिक निगम बिलासपुर, धमतरी, राजनांदगांव और सीबीडीए एवं भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) के बीच समझौता हुआ।

       परियोजना की प्रमुख विशेषताएं

    इस एमओयू के माध्यम से  6 नगर पालिक निगमों के लगभग 350 मीट्रिक टन प्रतिदिन नगरीय ठोस अपशिष्ट एवं लगभग 500 मीट्रिक टन अधिशेष बायोमास का उपयोग जैव ईंधन उत्पादन के लिये किया जावेगा। इन 06 संयंत्रों से प्रतिदिन लगभग 70 मीट्रिक टन कंप्रेस्ड बायोगैस का उत्पादन होगा। इन परियोजनाओं में लगभग 600 करोड़ रुपये का निवेश पूर्ण रूप से GAIL और BPCL द्वारा किया जाएगा। इसी प्रकार संयंत्रों से होने वाले उत्पादन और बिक्री से राज्य को प्रतिवर्ष लगभग 6 करोड़ रुपये का जीएसटी प्राप्त होगा।

    स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, जैविक खेती और नेट जीरो एमिशन की दिशा में अग्रसर होगा प्रदेश

    एमओयू के फलस्वरूप संयंत्रों की स्थापना से उत्पन्न सह-उत्पाद से जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा। कचरे के प्रभावी निपटान से ग्रीनहाउस गैस के उत्सर्जन में कमी आएगी और छत्तीसगढ़ नेट जीरो एमिशन प्राप्ति की दिशा में अग्रसर होगा।

  • सरपंच के प्रयास से यादव बस्ती तक पहुंची मुख्यमंत्री सड़क योजना, ग्रामीणों ने जताया आभार

    सरपंच के प्रयास से यादव बस्ती तक पहुंची मुख्यमंत्री सड़क योजना, ग्रामीणों ने जताया आभार

    सरपंच के प्रयास से यादव बस्ती तक पहुंची मुख्यमंत्री सड़क योजना, ग्रामीणों ने जताया आभार

    गोल्डी साहू कोतबा: दशकों से सड़क सुविधा की मांग कर रहे अंबाकछार यादव बस्ती के निवासियों की समस्या अब हल हो गई है। मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत बस्ती तक सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है।

    ग्रामीणों ने लंबे समय से सुगम रास्ते की कमी के कारण आवागमन में हो रही परेशानियों को झेला। लेकिन साय सरकार के आने के बाद उम्मीद जगी, और सरपंच राकेश पैंकरा के प्रयासों और निवेदन पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत सड़क निर्माण की मंजूरी दी।

    ग्रामीणों ने भूमि पूजन कर सड़क कार्य का शुभारंभ किया। इस सड़क निर्माण से बस्ती के 40 परिवारों को आवागमन में सुविधा होगी और दुर्घटनाओं में कमी आएगी। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री और सरपंच के प्रति आभार व्यक्त किया।भूमि पूजन कार्यक्रम में सरपंच राकेश पैंकरा, उपसरपंच पति प्रेम यादव, रश्मि पैंकरा, दिलबदर साय, सगीत साय, लक्ष्मण प्रजापति, भगत राम, और अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति रही।इस पहल से यादव बस्ती के विकास को नई दिशा मिली है और ग्रामीणों के जीवन में सकारात्मक बदलाव की उम्मीद जगी है।

     

  • छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन कांसाबेल विकासखंड का वार्षिक कैलेंडर 2025 विमोचित

    छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन कांसाबेल विकासखंड का वार्षिक कैलेंडर 2025 विमोचित

    छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन कांसाबेल विकासखंड का वार्षिक कैलेंडर 2025 विमोचित

    जशपुर जिले के कांसाबेल विकासखंड में सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन का वार्षिक कैलेंडर 2025 का विमोचन समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अजजा मोर्चा एवं जिला पंचायत सदस्य सालिक साय उपस्थित रहे। उनके करकमलों से कैलेंडर का विमोचन संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि श्री सालिक साय ने शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए बच्चों में सड़क यातायात सुरक्षा और व्यसन मुक्ति के प्रति जागरूकता लाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा का स्तर सुधारने और बच्चों के चहुंमुखी विकास के लिए शिक्षकों को सतत प्रयासरत रहना चाहिए।

    विकासखंड अध्यक्ष प्रेम शंकर यादव ने बताया कि यह कैलेंडर पिछले छह वर्षों से शासकीय कर्मचारियों के लिए तैयार किया जा रहा है। इसमें छत्तीसगढ़ शासन द्वारा घोषित सामान्य एवं ऐच्छिक अवकाश को शामिल किया गया है, जिससे कर्मचारियों को अपनी सुविधा अनुसार अवकाश लेने में सहूलियत मिलती है।

    उन्होंने शिक्षक समुदाय से अपील की कि वे सड़क यातायात सुरक्षा नियमों का पालन करें और समाज में अपनी गरिमा बनाए रखें। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज के आदर्श होते हैं और उनका आचरण समाज के लिए प्रेरणादायक होना चाहिए।

    इस अवसर पर श्री आलोक सारथी, श्री कमलेश बंसल, श्री भूषण वैष्णव, श्री अनिल यादव, श्री भूपेंद्र खूटिया, श्री रवि किरण डनसेना, श्री वीरेंद्र खुटिया, और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

    समारोह का आयोजन उत्साह और गरिमा के साथ किया गया, जिसमें सभी शिक्षकों ने अपने संगठन और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को दोहराया।

  • भारत माला सड़क मुआवजा भुगतान मिलने से ग्रामीणों का इनकार, प्रशासन असमंजस में,बाहरी राजनीतिक हस्तक्षेप का परिणाम

    भारत माला सड़क मुआवजा भुगतान मिलने से ग्रामीणों का इनकार, प्रशासन असमंजस में,बाहरी राजनीतिक हस्तक्षेप का परिणाम

     

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    भारत माला सड़क मुआवजा भुगतान मिलने से ग्रामीणों का इनकार, प्रशासन असमंजस में,बाहरी राजनीतिक हस्तक्षेप का परिणाम
    पत्थलगांव।।भारत माला सड़क परियोजना के तहत भूमि अधिग्रहण मुआवजा विवाद को लेकर ग्राम बूढ़ाडांड के किसानों द्वारा उठाई गई मांगें प्रशासन द्वारा पूरी कर दी गई हैं। प्रशासन ने प्रभावित किसानों के मुआवजा प्रकरण का समाधान करते हुए भुगतान प्रकरण तैयार कर खाते में भुगतान कर दिए हैं। लेकिन, ग्रामीणों ने भुगतान मिलने से इनकार कर दिया, जिससे स्थिति को लेकर नए सवाल खड़े हो गए हैं।
    प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम बूढ़ा डांड के प्रभावित किसानों जोगेंद्र, बुधराम, सुकरू राम को 1,61,137, मिठाई लाल पिता घसिया को 34,529, संजीवन और रंजिता मीना को 5,83,162, और दुर्योधन प्रसाद व देवानंद को 26,856 का मुआवजा चेक दिया जाना था। लेकिन जब प्रशासन ने इन को खाते में भुगतान करने की प्रक्रिया शुरू की, तो ग्रामीणों ने भुगतान मिलने से इनकार कर दिया।
    ग्रामीणों के इस निर्णय से प्रशासन हैरान है। जहां पहले ग्रामीण कम मुआवजा मिलने की बात कहते हुए मुआवजा दर बढ़ावा लिए जिससे हुई देरी की वजह से मुआवजा न मिलने के कारण लामबंद होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, वहीं अब भुगतान खाते में जाने के बावजूद भुगतान मिलने से इनकार से स्थिति जटिल हो गई है। आशंका जताई जा रही है कि ग्रामीणों को किसी ने भड़काया है या वे मुआवजा राशि से असंतुष्ट हैं।
    प्रशासन का पक्ष
    प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि किसानों की मांगों के अनुरूप मुआवजा तय किया गया है और उन्हें राहत प्रदान करने के लिए भुगतान खाते में डाले जा रहे है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि परियोजना के कार्य को बाधित नहीं होने दिया जाएगा।
    ग्रामीणों ने इस विषय पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। लेकिन यह तय है कि मुआवजा चेक न लेने के पीछे कोई बड़ी वजह है। कुछ ग्रामीण सूत्रों का कहना है कि वे बस किसी तरह कार्य में रुकावट चाहते हैं, जबकि कुछ अन्य इसे बाहरी राजनीतिक हस्तक्षेप का परिणाम मान रहे हैं।
    परियोजना पर असर
    मुआवजा विवाद के चलते भारत माला सड़क परियोजना का निर्माण कार्य पहले से ही बाधित है। अब यह नया घटनाक्रम परियोजना के कार्य में और भी देरी का कारण बन सकता है। प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द भुगतान लेकर विवाद को समाप्त करें ताकि परियोजना कार्य सुचारू रूप से आगे बढ़ सके।

    neeraj,harit,ad

  • वायु सेना का आगमन: अग्निवीर भर्ती जागरूकता सेमिनार का आयोजन

    वायु सेना का आगमन: अग्निवीर भर्ती जागरूकता सेमिनार का आयोजन

    वायु सेना का आगमन: अग्निवीर भर्ती जागरूकता सेमिनार का आयोजन

    अग्निवीर योजना में युवाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राष्ट्रीय रोजगार सेवा (छत्तीसगढ़) द्वारा आज शासकीय नवीन महाविद्यालय, मनोरा में एक जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। यह आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के सहयोग से संपन्न हुआ।

    इस अवसर पर जे.डब्ल्यू 15 एयरमैन सिलेक्शन सेंटर, भोपाल से जूनियर वारंट ऑफिसर एम.एस. लोपों और एस.एस.टी. ए.के. सिंह मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य शांति प्रकाश भगत द्वारा अतिथियों के स्वागत से हुई।

    मुख्य वक्ता जूनियर वारंट ऑफिसर एम.एस. लोपों ने वायु सेना में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने भर्ती के विभिन्न चरणों जैसे ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षण (PFT), और मेडिकल परीक्षण के बारे में बताया। इसके साथ ही उन्होंने वायु सेना अग्निवीर योजना की मुख्य विशेषताओं पर प्रकाश डाला, जिनमें चार वर्षों की सेवा अवधि, आकर्षक वेतन, प्रशिक्षण, और अन्य लाभ जैसे आवास, भोजन, चिकित्सा सुविधाएं शामिल हैं।

    एस.एस.टी. ए.के. सिंह ने युवाओं को अग्निवीर योजना के तहत देश सेवा, कौशल विकास, और रोजगार के बेहतर अवसरों का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने ITI और महाविद्यालय के छात्रों को इस योजना के माध्यम से भविष्य निर्माण का आह्वान किया।

    अग्निवीर योजना भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य युवाओं को सशस्त्र बलों में सेवा का अवसर प्रदान करना और उनके कौशल को विकसित करना है। इस कार्यक्रम के दौरान छात्रों को योजना के तहत मिलने वाले प्रशिक्षण, पेंशन लाभ, और सेवा के बाद रोजगार के अवसरों के बारे में भी बताया गया।

    कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को सेना में भर्ती के लिए प्रेरित करना और उन्हें देश सेवा के प्रति जागरूक बनाना था। वायु सेना का यह आगमन इस बात का प्रतीक है कि सशस्त्र बल युवाओं को राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

     

     

  • छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच ने किया आठवां वेतन आयोग का स्वागत….  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्र सरकार का जताया आभार….

    छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच ने किया आठवां वेतन आयोग का स्वागत…. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्र सरकार का जताया आभार….

    छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच ने किया आठवां वेतन आयोग का स्वागत….

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्र सरकार का जताया आभार….

    रायपुर //-

    केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आठवें वेतन आयोग के घोषणा का छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच ने स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्र सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

    संघ के प्रांत अध्यक्ष जाकेश साहू ने बताया कि आठवां वेतन आयोग को लेकर कर्मचारियों में असमंजस की स्थिति थी। ऐसा लग रहा था कि यह आएगा कि नहीं लेकिन जैसा कि सरकार ने आठवां वेतन आयोग की घोषणा कर दी।

    इससे कर्मचारियों की चिंता दूर हो गई है। अब जब केंद्र सरकार के कर्मचारियों को आठवां वेतनमान मिलेगा तो स्वाभाविक रूप से देश के विभिन्न राज्यों में भी राज्य सरकारों के द्वारा आठवां वेतन आयोग का घोषणा किया जाएगा। निश्चित रूप से इसका लाभ सभी कर्मचारियों को मिलेगा।

    प्रदेश अध्यक्ष जाकेश साहू ने कहा कि हर 10 वर्ष में कर्मचारियों के लिए नया वेतन आयोग का गठन होता है। इससे पूर्व 2016 में कर्मचारियों के लिए सातवां वेतन आयोग बना था। उम्मीद है कि आठवां वेतन आयोग से कर्मचारियों के वेतन में 30 से 40 % की वृद्धि होगी। जिससे कर्मचारियों को महंगाई से निजात मिलेगा।

    जाकेश साहू ने राज्य सरकार से मांग की है कि अति शीघ्र राज्य सरकार भी आठवां वेतन आयोग का घोषणा करें जिसका लाभ राज्य के कर्मचारियों को मिलने लगेगा।

    “छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच” के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष परस राम निषाद, जिलाध्यक्षद्वय पुरुषोत्तम शर्मा, परमेश्वर साहू, महेश्वर कोटपरहिया, महेंद्र टंडन, बरत राम रत्नाकर, निर्मल भट्टाचार्य, धन्नू साहू, उत्तम कुमार जोशी, एवं प्रदेश, जिला व ब्लाक पदाधिकारीगण उज्जवल चंद्रा….

    …… अभिमन्यु बघेल, रंजिता बरेठ, राजूकुमार संवरा, मयाराम सतरंज, ईशा नायक, राधेश्याम चंद्रा, यशवंती, धीवर, मनीराम केंवट, सुन्दर साहू, पुष्पेन्द्र बनाफर, नरेशचंद्रा, दादूलाल चंद्रा, मुकेश नायक, धर्मेंद्र रजक, गुणक चौधरी, रंजीत गुप्ता, सगुन तिवारी, गणपत राव, राधेश्याम धीवर, राजेश पाठक, अजित नेताम, विजेंद्र पाठक, श्याम केंवट, सुजाता त्रिपाठी, अजय भट्ट, कुमार पाठक, त्रिवेणी राजपूत, नामदेव सिंह आदि ने आठवां वेतन आयोग का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्र सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

  • राजश्री म्यूजिक और महेन्द्र फिल्म प्रोडक्शन की प्रस्तुति,दर्शकों ने फिल्म की प्रशंसा करते हुए प्रोडक्शन टीम द्वारा हाॅस्पिटल बनाने, उनके निर्णय को भी सराहा

    राजश्री म्यूजिक और महेन्द्र फिल्म प्रोडक्शन की प्रस्तुति,दर्शकों ने फिल्म की प्रशंसा करते हुए प्रोडक्शन टीम द्वारा हाॅस्पिटल बनाने, उनके निर्णय को भी सराहा

    राजश्री म्यूजिक और महेन्द्र फिल्म प्रोडक्शन की प्रस्तुति,दर्शकों ने फिल्म की प्रशंसा करते हुए प्रोडक्शन टीम द्वारा हाॅस्पिटल बनाने, उनके निर्णय को भी सराहा

     

    पहले ही दिन राजधानी के श्याम टाॅकीज में उमड़ी दर्शकों की भीड़ में कपल्स की संख्या अधिक

    डोली लेके आजा…आकर्षक नाम के चलते गल्र्स अपनी ब्वाॅयफ्रेंड के साथ पहुंच रहीं हैं फिल्म देखने

    रायपुर। राजश्री म्यूजिक और महेन्द्र फिल्म प्रोडक्शन की फिल्म डोली लेके आजा…आज 17 जनवरी, शुक्रवार को राजधानी के श्याम टाॅकीज में रिलीज की गई। फिल्म को छत्तीसगढ़ के लगभग 26 सिनेमाघरों में एकसाथ रिलीज किया गया है, जिसके निर्माता महेन्द्र महेश्कर और सहनिर्माता, लेखक, निर्देशक अरविन्द कुर्रे हैं। पहले ही दिन दर्शकों ने आॅनलाईन बुकिंग के साथ आॅफलाईन टिकट बुक कर टाॅकीज पहुंचकर फिल्म का लुत्फ उठाए। डोली लेके आजा…नाम अनुरूप फिल्म को देखने कपल्स भारी संख्या में दिखाई दिये। परिवार सहित फिल्म को देखने आये लोगों के साथ युवावर्ग ने भी फिल्म की जमकर सराहना की। दर्शकों ने कहा कि डोली लेके आजा…फूल मनोरंजक, पैसा वसूल फिल्म है, जिसमें इंटरटेनमेंट के सभी मसाले हैं। गीत-संगीत कर्णप्रिय हैं। कहानी शानदार है, मर्डर मिस्ट्री, हाॅरर कम सस्पेंस, काॅमेडी, पारिवारिक फिल्म के रूप में डोली लेके आजा…ने दर्शकों पर छाप छोड़ें हैं, यह दर्शकों के चेहरे से स्पष्ट हो रहा था। हालंकि निर्माता-निर्देशक की यह डेब्यू फिल्म है, परन्तु इसके निर्माण में उनकी मेहनत रंग लाई और दर्शकों ने पहले ही दिन से अपना प्यार दिया है। फिल्म के मुख्य किरदार किशन सेन और मंजिमा शांडिल्य की जोड़ी जमती है, वे दोनों अपनी भूमिकाओं पर खरे साबित हुए। अन्य कलाकारों ने भी फिल्म के कहानी अनुसार अपने जिम्मेदारियों को समझते हुए शानदार अभिनय किया है। टेक्नीकली भी फिल्म बेहतर है और छाॅलीवुड के दर्शकों के अनुकूल खरा साबित हुआ है। फिल्म के गानों ने पहले भी धूम मचाया और अब उसे पर्दे पर देखकर दर्शकों ने तालियों और सीटी से इंज्वाय किया। बता दें कि अपनी तरह की यह पहली फिल्म है जिससे होने वाले इनकॅम से जरूरतमंदों के लिए हाॅस्पिटल खोले जाने की घोषणा की गई है। जिसकी चर्चा चहुंओर है। दर्शकों ने भी फिल्म की तारीफ तो खूब किया इसके साथ ही प्रोडक्शन के जनहितार्थ निर्णयों की भी सराहना की। लब्बोलुआब यह कि डोली लेके आजा…यूथ को समर्पित एक फूल मनोरंजक फिल्म साबित हो रहा है,जिसे देखने दर्शक थियेटर में उमड़ रहे हैं, फिल्म डोली लेके आजा…सभी सिनेमाघरों में हाउसफुल चल रही है।neeraj,harit,

  • उत्थान सेवा समिति द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर चलाया जागरूकता अभियान

    उत्थान सेवा समिति द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर चलाया जागरूकता अभियान

    उत्थान सेवा समिति द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर चलाया जागरूकता अभियान

    कांसाबेल – जशपुर जिले में चल रहा सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम जिले एस. पी. साहब द्वारा बड़े ही जोरशोर से चलाया जा रहा है , इसी अभियान में जशपुर जिले की समाजसेवी संस्था 

    उत्थान सेवा समिति द्वारा एक भव्य आयोजन कांसाबेल में किया गया । 

    उत्थान सेवा समिति द्वारा कांसाबेल में सड़क सुरक्षा को लेकर कन्या हाईस्कूल मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय  , जशपुर के पुलिस कप्तान शशि मोहन सिंग जी , जिला पंचायत सदस्य श्री सालिक साय , पुर्व जिला अध्यक्ष श्री सुनील गुप्ता की उपस्थिति में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

    बड़ी संख्या में शासकीय कालेज , हायर सेंकेंड्री बालक शाला कन्या शाला, डीएवी स्कूल , जोगपाल स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर , संत जोसेफ स्कूल , आईटी आई कालेज के बच्चों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही। 

    मंचासीन पधारे सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ से स्कूलों के बच्चों एवं उत्थान समिति के सदस्यों द्वारा किया गया , कन्या स्कूल की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाकर स्वागत किया गया। 

    उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष सुदाम पंडा द्वारा उत्थान सेवा समिति के कार्यों को सभी के सामने रखा गया

    उसके पश्चात सालिक साय एवं सुनील गुप्ता जी द्वारा बच्चों एवं अन्य उपस्थित जनों को सड़क सुरक्षा से संबंधित बाते बताई गई । 

    जशपुर के एस.एस पी साहब शशि मोहन सिंग जी द्वारा बड़े विस्तृत तरीके से सभी को सड़क पर चलने से लेकर ट्रैफिक के नियम एवं हो रही दुर्घटनाओं को बड़े ही शानदार तरीके से बच्चो को समझाईश दी गई सभा में उपस्थित सभी ने एसपी साहब की बातों को गंभीरता से सुना एवं समझा। 

    फिर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक गोमती साय जी द्वारा भी सभी को सड़क सुरक्षा एवं साईबर क्राईम पर सभी को समझाईश दी गई एवं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के विषय में लोगों को जानकारी दी। 

    अंत में उत्थान सेवा समिति के सदस्य केशव पांडे जी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। 

    कन्या स्कूल की छात्राओं एवं संत जोसेफ स्कूल की छात्राओं के बीच रस्सा कसी खेल का आयोजन भी किया गया जिसमें दोनों स्कूलों की छात्राओं द्वारा साहसिक प्रदर्शन किया एवं सभी अतिथियों द्वारा इनका भरपूर उत्साहवर्धन किया गया गया। 

    इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से जिला पंचायत सदस्य सालिक साय जी , सुनील गुप्ता जी , मंडल अध्यक्ष गणेश जैन जी, धर्मपाल अग्रवाल जी, कमलेश बंसल जी , भूषण वैष्णव जी, अरविंद स्वर्णकार जी, हनुमान पारीक जी, एवं कांसाबेल एसडीओपी विजय राजपूत जी, थाना प्रभारी गौरव पांडे जी , विकास खंड शिक्षा अधिकारी गोपाल राम जी , एवं मंच संचालन डी के यादव सर की उपस्थिति रही। 

    उत्थान सेवा समिति के सक्रिय सदस्य सुदाम पंडा, शांतनु गर्ग , दुर्गा शर्मा, केशव पांडे, लटटू शर्मा जी द्वारा इस आयोजन को लेकर बड़ी वृहद तैयारीयां की गई एवं निरंतर सामाजिक कार्य करते रहने बातें कही।neeraj,harit,

  • Kota-Updete:-हरित छत्तीसगढ-लगातार देर रात तक हाइवा ट्रेक्टर से रेतो का अवैध परिवहन जारी…? जिम्मेदार अभी भी बेसुध…?

    Kota-Updete:-हरित छत्तीसगढ-लगातार देर रात तक हाइवा ट्रेक्टर से रेतो का अवैध परिवहन जारी…? जिम्मेदार अभी भी बेसुध…?

    Kota-Updete:-हरित छत्तीसगढ-लगातार देर रात तक हाइवा ट्रेक्टर से रेतो का अवैध परिवहन जारी…? जिम्मेदार अभी भी बेसुध…?

    आवास के नाम पर हाइवा ट्रैक्टरों से अवैध परिवहन कर बिक्री जारी…रॉयल्टी की आवश्यकता नहीं..?

    यमराज बनकर दौड़ रही रेतो से भरी हाइवा ट्रेक्टर…राममंदिर चौंक से लेकर जय स्तंभ नाका चौंक तक के रहवासी हलाकान।

    *दिनांक:-17/01/2025*

     

    *मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*

    *करगीरोड-कोटा:-15-जनवरी को बेलगहना रेतघाटों से रेतो के अवैध परिवहन को लेकर हरितछत्तीसगढ़ के खबर प्रकाशित करने के बाद से लेकर कोई कार्यवाही नहीं अभी तक माइनिंग विभाग बेसुध पड़ा हुआ है…?साल के आखिर दिसंबर माह में कार्यवाही व जुर्माना कर वाहवाही लूटने वाला विभाग व उसके विभागीय अधिकारी होली से पूर्व भांग खाए बेसुध पड़े हुए है..? भीषण ठंड के बावजूद सुबह से लेकर देर रात तक हाइवा ट्रैक्टरों से तखतपुर लोरमी, सहित आसपास के इलाके में सोढाखुर्द करहीकछार केकराडीह, रतखंडी से अवैध रूप से रेतो का परिवहन लगातार जारी है..?

    *सुबह से लेकर शाम तक राम मंदिर चौंक से होते हुए कोटा नगर का सबसे व्यस्ततम चौराहा जय स्तंभ नाका चौंक से धड़धड़ाती हुए हाइवा-ट्रेक्टर लोरमी तखतपुर के लिए यमराज बनकर दौड़ रही जिम्मेदार विभागीय-अधिकारी कर्मचारी को रेतघाट से ऐसी कौन से नींद की गोली खिलाई गई है..? खबर के प्रकाशित होने के बाद भी बेसुध पड़े हुए हैं..?परिवहनकर्ता भी जिम्मेदार मातहतो के सामने से बेखौफ होकर गुजर सीधे तौर पर चुनौती दे रहे हैं..? कार्यवाही कर सकते हो तो करके दिखाओ।*

    *क्रमशः————-*

  • जशपुर में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 23 लीटर महुआ शराब और 500 किलो महुआ लाहन जब्त

    जशपुर में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 23 लीटर महुआ शराब और 500 किलो महुआ लाहन जब्त

    जशपुर में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 23 लीटर महुआ शराब और 500 किलो महुआ लाहन जब्त

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    जशपुर। सचिव सह आबकारी आयुक्त श्रीमती आर. संगीता के निर्देश और कलेक्टर श्री रोहित व्यास एवं उपायुक्त आबकारी श्री विजय सेन शर्मा के मार्गदर्शन में जिला आबकारी अधिकारी महिमा पट्टावी की टीम ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की।ग्राम बंदरचुआं में चलाए गए अभियान के दौरान आबकारी विभाग की टीम ने 23 लीटर महुआ शराब और 500 किलो महुआ लाहन जब्त किया। आरोपी अनिता साहू (40 वर्ष) को मौके से गिरफ्तार किया गया और उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) और 59(क) के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक मनोहर लाल कहार और मनीष साहू के नेतृत्व में टीम ने प्रभावी कार्य किया। अभियान में मुख्य आरक्षक शंकर मरकाम, कृनेश सिन्हा, धनेश्वर पैकरा, श्याम बिहारी, आरक्षक जुगल पटेल, श्याम पैकरा, नगर सैनिक मंजीत महेश्वरी, लोकेश पैंकरा और बसंती लकड़ा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

     आबकारी विभाग का बड़ा अभियान: महीने में 5 लोग जेल भेजे गए

    आबकारी विभाग जशपुर ने जनवरी माह में अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। विभाग ने 15 जनवरी तक कुल 138 लीटर महुआ शराब, 1260 किलोग्राम महुआ लाहन, और 36.725 लीटर अन्य राज्य की विदेशी मदिरा जब्त की है।इस कार्रवाई के दौरान अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। यह अभियान अवैध शराब निर्माण और बिक्री पर लगाम लगाने के लिए चलाया गया था।आबकारी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा ताकि जिले में अवैध शराब से जुड़ी गतिविधियों को पूरी तरह समाप्त किया जा सके।जिला प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि वे अवैध शराब के मामलों की सूचना तुरंत प्रशासन को दें, ताकि प्रभावी कार्रवाई की जा सके।

    neeraj,harit,

     

     

error: Content is protected !!