Author: admin

  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को किया गया सम्मानित…

    आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को किया गया सम्मानित…

    आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को किया गया सम्मानित…

    Neerajneera

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    जशपुर।राज्य शासन द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं का सम्मान दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है प्रारम्भिक बाल्यावस्था शिक्षा एवं देखभाल (ECCE)के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ एवं सहायिकाओ का सम्मान समारोह का आयोजन कांसाबेल परियोजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी टांगरगांव सेक्टर पोंगरो में किया गया ।जिसमें मुख्यरूप से तपेश्वर सिंह यादव उप सरपंच ग्राम पंचायत टांगरगांव व उपाध्यक्ष भाजपा मंडल कांसाबेल एवं रामकुमार साय सिदार एवं विभाग से श्रीमती फबिओला खलखो परियोजना अधिकारी कांसाबेल, श्रीमती मीना निर्मलकर सुपर वाइजर पोंगरो सेक्टर, श्रीमती रजनी केरकेट्टा सुपरवाइजर खुटेरा सेक्टर, श्रीमती आगाथा तिर्की कांसाबेल सेक्टर, श्रीमती यशोदा भगत सुपरवाइजर बटईकेला सेक्टर के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। बता दे कि छत्तीसगढ़ सरकार के महिला एवं बालविकास मंत्रालय के निर्देशानुसार इस वर्ष 2024 से उत्कृष्ट कार्य करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ एवं सहायिकाओ को विभाग द्वारा प्रमाण प्रदाय किया गया जो क्रमशः आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सुनीता तिर्की, श्रीमती मीना मनोरमा सिंह पैंकरा,श्रीमती कुसुमकांता टोप्पो ,श्रीमती चाहमुनी यादव, श्रीमती एमेनहेलेरिया के साथ सहायिकाओं में से श्रीमती सुनीता पुष्पा,श्रीमती नीलमणि तिर्की,श्रीमती उर्मिला, श्रीमती प्रेमलता, श्रीमती सुमिला बाई को सम्मानित किया गया।

    उक्त आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्यरूप से श्रीमती ज्योतिग्रेस लकड़ा, श्रीमती वीणा चौहान, श्रीमती रुखामणि यादव, सुश्री अजयविंदो खलखो,श्रीमती लीलावती पैंकरा, श्रीमती निरमती सिदार,श्रीमती श्यामावती सोनी, श्रीमती अनीमा खाखा, श्रीमती मुक्ति खाखा,श्रीमती गुरबारी बाई,सुश्री स्वेता खाखा, सुश्री सोनिया पैंकरा,श्रीमती ममता टोप्पो सहयोग प्रदान किये ।neeraj,harit,

  • दो बाइक की आपस में भिड़ंत, बाइक सवार दोनों गंभीर

    दो बाइक की आपस में भिड़ंत, बाइक सवार दोनों गंभीर

    दो बाइक की आपस में भिड़ंत, बाइक सवार दोनों गंभीर

    Neerajneera

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    पत्थलगांव । पत्थलगांव के ग्राम रघुनाथपुर टुकुपखना के समीप आज शुक्रवार को दो बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई है। हादसे में दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हाे गए है।पत्थलगाँव थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर टुकुपखना के समीप दो बाइकों की आमने सामने भिड़त में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना शुक्रवार की दोपहर क़रीब साढ़े बारह बजे की बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जोड़ातलाब के पास दो बाइकों की आमने सामने भिड़त हो गया. इस हादसे में बटुराबहार निवासी किरण यादव के सिर में गंभीर चोटें आया है वही कापू के बेन्दूनारा निवासी एक युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। दोनों की हालत नाजुक बनी हुई हैं।इधर हादसे की सूचना पर माैके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवको काे अस्पताल भेज आगे की कार्रवाई में जुटी है।neeraj,harit,

  • आज सुबह मुख्यमंत्री के कॉल ने निशा के लिये खोली किलिमंजारो फतह की राह

    आज सुबह मुख्यमंत्री के कॉल ने निशा के लिये खोली किलिमंजारो फतह की राह

    *आज सुबह मुख्यमंत्री के कॉल ने निशा के लिये खोली किलिमंजारो फतह की राह*

     

    *मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने निशा से कहा हम तुम्हारा सपना पूरा करेंगे।*

     

    *छत्तीसगढ़ की बेटी निशा अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो पर फहराएगी तिरंगा*

     

     *आर्थिक तंगी अब सपनों को पूरा करने में बाधा नहीं बनेगी*

     

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    रायपुर 15 नवंबर 2024// अलसुबह आज बिलासपुर में रहने वाली निशा यादव के पास एक फोन आया और फोन पर एक सौम्य सी आवाज में किसी ने उससे कहा आपको किलिमंजारो चढ़ना है, आप खर्च की चिंता न करें। निशा चकित हुई और आश्चर्य से पूछा आप कौन हैं, सामने से आवाज आई बेटा मैं विष्णु देव साय बोल रहा हूं। 

     

    निशा ने आश्चर्यचकित भाव से कहा आप सच में मुख्यमंत्री बोल रहे हैं। उसे यकीन नहीं हो रहा था, लेकिन जब मुख्यमंत्री ने पूरी बात बताई और कहा कि आप अपने लक्ष्य पर फोकस करें। छत्तीसगढ़ के हर एक बेटी का सपना पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है। छत्तीसगढ़ सरकार आपके साथ खड़ी है। 

     

    मुख्यमंत्री के स्नेहपूर्ण आश्वासन को सुनकर निशा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। निशा को इस बात पर भी यकीन करना पड़ा मुश्किल हो रहा था कि बिना किसी आवेदन या आग्रह के मुख्यमंत्री ने उनका सपना पूरा करने की पहल की है। 

     

             मुख्यमंत्री श्री साय ने निशा के साथ पर्वतारोहण के बारे विस्तार से बात की। निशा ने मुख्यमंत्री को यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस की चढ़ाई के दौरान आई चुनौतियों के बारे में बताया। उसने बताया कि पर्वत की यात्राएं रोमांच से भर देती हैं। पर्वतों की चोटी पर तिरंगा फहराना गर्व से भर देता है। निशा ने आगे बताया कि अब अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो को फतह करना चाहती हैं और उनका अंतिम लक्ष्य माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने का है।

            निशा ने नम आवाज में मुख्यमंत्री को आगे बताया कि मैं पिछले कई दिनों से सो नहीं पा रही थी। मेरे पिता ऑटो चालक हैं और मेरे सपने को पूरा कर पाना उनके लिए कठिन था। मन में बड़ी दुविधा थी कि यह कैसे संभव हो पाएगा, मेरा सपना कैसे पूरा होगा । आज आप ने मेरी सारी चिंताओं को दूर कर दिया है। मुख्यमंत्री जी मैं आपको बहुत धन्यवाद देती हूं। 

    निशा की आत्मविश्वास भरी इन बातों को सुनकर मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ को अपनी बेटियों पर गर्व है। हम चाहेंगे कि छत्तीसगढ़ की बेटी माउंट एवरेस्ट पर भी तिरंगा फहराए। उन्होंने कहा कि आर्थिक हालात से हौसले पस्त नहीं होते। उन्होंने निशा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपका आत्मविश्वास और जुनून जरूर आपको अपने लक्ष्य तक पहुंचाएगी।neeraj,harit,

  • कांसाबेल शिक्षक प्रीमियर लीग (TPL) ने जशपुर जिले में अपनी एक अलग पहचान बनाई- सालिक साय

    कांसाबेल शिक्षक प्रीमियर लीग (TPL) ने जशपुर जिले में अपनी एक अलग पहचान बनाई- सालिक साय

    कांसाबेल शिक्षक प्रीमियर लीग (TPL) ने जशपुर जिले में अपनी एक अलग पहचान बनाई- सालिक साय

    Neerajneera

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    कांसाबेल। कांसाबेल शिक्षक प्रीमियर लीग (TPL). जिला स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगता का शुभारंभ अवसर पर अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। मिनी स्टेडियम कांसाबेल में आयोजित इस प्रतियोगिता में शामिल अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित टूर्नामेंट का उद्घाटन कराया। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला फरसा बहार एवं कांसाबेल के मध्य हुआ।मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्र के लोकप्रिय नेता भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिप सदस्य सालिक साय के हाथों भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सालिक साय ने खिलाड़ियों का परिचय लिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के खिलाडियों के प्रतिभा को निखराने के उद्देश्य से इस टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। श्री साय ने आयोजन की मंच से प्रशंसा करते हुए कहा कि इस आयोजन ने जशपुर जिले में अपनी एक अलग पहचान बनाई है और इसे कांसाबेल की पहचान से जोड़कर भी देखा जाने लगा है। उन्होंने खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट के लिए सबको शुभकामनाएं दी तथा सबसे आह्वान किया खेल को खेल की भावना से सभी प्रेम से खेले। इस मौके पर मुख्य अतिथि सालिक साय के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता ,मण्डल अध्यक्ष गणेश जैन ,जिला उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा भूषण वैष्णव , आलोक सारथी महामंत्री मंडल , गोपाल राम विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कांसाबेल, कमलेश बंसल, रामविलास, अटल साय,प्रवीण टोप्पो,अनिल कुमार यादव, प्रेमशंकर यादव,योगेश कुमार,जय प्रकाश भगत,गौरी साय,बिनुकुमार, केशव पांडे ,सेवंत तिर्की, खेमसागर यादव (PTI) एवं शिक्षक प्रीमियम लीग (TPL) के आयोजक समिति के सदस्य समेत भारी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे।neeraj,harit,

  • नेशनल हाईवे पर ट्रक पलटा, आग लगने से ट्रक में आग लगी, चालक की मौत, दूसरे हादसे में एक बाइक चालक की मौत

    नेशनल हाईवे पर ट्रक पलटा, आग लगने से ट्रक में आग लगी, चालक की मौत, दूसरे हादसे में एक बाइक चालक की मौत

    नेशनल हाईवे पर ट्रक पलटा, आग लगने से ट्रक में आग लगी, चालक की मौत, दूसरे हादसे में एक बाइक चालक की मौत

    Neerajneera

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    पत्थलगांव। पत्थलगांव शासकीय कालेज के समीप नेशनल हाईवे 43 सड़क में बड़े बड़े ह्यूम पाइप लोड ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई,स्पीड में रगड़ खाने की वजह से ट्रेलर के केबिन में आग लग गई जिससे अपनी जान बचाने चालक किसी तरह बाहर निकल कर भागने लगा तो विशालकाय पाइप ट्राला समेत उसके ऊपर गिर गया जिससे चालक रीवा मध्य प्रदेश निवासी संजय पटेल का सर दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पत्थलगांव पुलिस ओर नगर पंचायत का दमकल मौके पर पहुंच का आग पर काबू पाते हुए क्रेन वाहन की मदद से चालक के दबे शव को बाहर निकाल पोस्ट मार्टम के लिए अस्पताल के मरच्यूरी कक्ष में रखवाया गया है।बता दे कि ट्रेलर क्रमांक एम एच 40 एल 2752 पाइप लेकर पत्थलगांव की तरफ जा रही थी कॉलेज के पास तेज गति में अनियंत्रित होकर पलट जाने से ट्रक में आग लग गई और आग लगने के बाद तत्काल ही मौके पर मौजूद पार्षद सुनील अग्रवाल ने नगर पंचायत एवं पुलिस प्रशासन को सूचना दी जिसके बाद पुलिस प्रशासन और नगर प्रशासन अलर्ट होकर मौके पर पहुंच कर शव को बाहर निकालने में जुट गए।

    बगल में एक ओर हादसा

    पत्थलगांव में एक ही समय दो बड़े हादसे ने दिल दहला दिया है। तेज गति से चल रहा है ट्रेलर अनियंत्रित होकर आग लग जाने से जहां एक की मौत का मामला सामने आया है वही ठीक उसी के बगल में हड्डी गोदाम के समीप सड़क किनारे खड़ी डंपर के पीछे तेज गति बाइक चालक द्वारा ठोकर मारने से बाइक सवार की भी मौत हो गई।बता दे कि बाइक क्रमांक सीजी 15 सी एम 8663 का चालक अनिल नेताम 26 वर्षीय पिता अर्जुन नेताम बटुराबहार निवासी पत्थलगांव की तरफ जा रहा था और रास्ते में खड़ी डंपर की चपेट में आकर गंभीर रूप की घायल हो गया था,बताया जा रहा है कि डंफर क्रमांक बीआर 45जी बी 3475 सड़क किनारे खड़ी थी तभी पीछे से आकर बाइक सवार ने उसे ठोकर मार दी जिससे बाइक डंपर के पहिए में फंस गया था। घटना की सूचना मिलते ही पत्थलगाव पुलिस की टीम ने घायल को तत्काल ही पत्थलगांव सिविल अस्पताल में लाकर भर्ती कराया था जहां उसकी गंभीर हालत की वजह से उसे अंबिकापुर रेफर किया गया था जहां उसकी मौत हो गई।neeraj,harit,

  • पत्थलगांव में दूसरा बड़ा हादसा एक ही समय में दो घटना, डंफर को बाइक ने पीछे से मारा गंभीर

    पत्थलगांव में दूसरा बड़ा हादसा एक ही समय में दो घटना, डंफर को बाइक ने पीछे से मारा गंभीर

    पत्थलगांव में दूसरा बड़ा हादसा एक ही समय में दो घटना, डंफर को बाइक ने पीछे से मारा गंभीर

    Neerajneera

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    पत्थलगांव। पत्थलगांव में एक ही समय दो बड़े हादसे ने दिल दहला दिया है। तेज गति से चल रहा है ट्रक अनियंत्रित होकर आग लग जाने से जहां एक की मौत का मामला सामने आया है वही ठीक उसी के बगल में सड़क किनारे खड़ी डंपर के पीछे तेज गति बाइक ठोकर मारने से बाइक सवार बुरी कदर घायल हो गया।मिली जानकारी के मुताबिक बाइक क्रमांक सीजी 15 सी एम 8663 मैं अनिल नेताम 26 वर्षीय पिता अर्जुन नेताम बटुराबहार निवासी पत्थलगांव की तरफ जा रहा था और रास्ते में खड़ी डंपर की चपेट में आकर गंभीर रूप की घायल हो गया,डंफर क्रमांक बीआर 45जी बी 3475 सड़क किनारे खड़ी थी तभी पीछे से आकर बाइक सवार ने उसे ठोकर मार दी जिससे बाइक डंपर के पहिए में फंस गया। घटना की सूचना मिलते ही पत्थर का पुलिस की टीम ने घायल को तत्काल ही पत्थलगांव सिविल अस्पताल में लाकर भर्ती करते हुए इलाज करना शुरू कर दिया है एवं परिजनों को इसकी सूचना दे दी है।neeraj,harit,

  • नेशनल हाईवे पर ट्रक पलटा, आग लगने से ट्रक में आग लगी, एक की मौत,पार्षद सुनील अग्रवाल की संवेदनशीलता

    नेशनल हाईवे पर ट्रक पलटा, आग लगने से ट्रक में आग लगी, एक की मौत,पार्षद सुनील अग्रवाल की संवेदनशीलता

    नेशनल हाईवे पर ट्रक पलटा, आग लगने से ट्रक में आग लगी, एक की मौत

    Neerajneera

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    पत्थलगांव। पत्थलगांव क्षेत्र में एक बड़ी खबर सामने आ रही है यह एक ट्रक नेशनल हाईवे 43 में दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई, घटना पत्थलगांव के नेशनल हाईवे 43 कॉलेज के समीप बताई जा रही है फिलहाल आग लगी ट्रक को बुझाने नगर पंचायत की टीम फायर ब्रिगेड समेत निकल गई है।

    फिलहाल भयंकर आग लगे ट्रक में चालक और परिचालक दोनों फरार हो गए वहीं हादसे में एक राहगीर की मौत की खबर है जिन्हें बाहर निकालने ग्रामीणों द्वारा लगातार अथक प्रयास किया जा रहा है।बता दे किट्रक क्रमांक एम एच 40 एल 2752 डीम्प पाइप लेकर पत्थलगांव की तरफ जा रही थी कॉलेज के पास तेज गति में अनियंत्रित होकर एक राहगीर को दबा दिया जिसे उसकी की ट्रक में दबकर मौत हो गई वहीं ट्रक में आग लग गई और आग लगने के बाद चालक और परिचालक दोनों ही फरार हो गए इस मामले में तत्काल ही मौके पर मौजूद पार्षद सुनील अग्रवाल ने नगर पंचायत एवं पुलिस प्रशासन को सूचना दी जिसके बाद पुलिस प्रशासन और नगर प्रशासन अलर्ट होकर मौके पर पहुंच कर शव को बाहर निकालने में जुट गए।मृतक गाड़ी का चालक है कि परिचालक है या फिर राहगीर है इस संबंध में अभी संदेह की की स्थिति बनी हुई हैneeraj,harit,

  • नेशनल हाईवे पर ट्रक पलटा, आग लगने से ट्रक में आग लगी

    नेशनल हाईवे पर ट्रक पलटा, आग लगने से ट्रक में आग लगी

    नेशनल हाईवे पर ट्रक पलटा, आग लगने से ट्रक में आग लगी

    Neerajneera

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    पत्थलगांव। पत्थलगांव क्षेत्र में एक बड़ी खबर सामने आ रही है यह एक ट्रक नेशनल हाईवे 43 में दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई, घटना पत्थलगांव के नेशनल हाईवे 43 कॉलेज के समीप बताई जा रही है फिलहाल आग लगी ट्रक को बुझाने नगर पंचायत की टीम फायर ब्रिगेड समेत पहुंच गई है,फिलहाल भयंकर आग लगे ट्रक में चालक और परिचालक दोनों फंसे हुए हैं जिन्हें बाहर निकालने ग्रामीणों द्वारा लगातार अथक प्रयास किया जा रहा है

     

    neeraj,harit,नेशनल हाईवे पर ट्रक पलटा, आग लगने से ट्रक में आग लगी,चालक परिचालक आग में फंसे

  • Kota-Updete:-प्रथमा पब्लिक-स्कूल… प्रोजेक्ट-एग्जिबिशन के जरिए बच्चों की प्रतिभा नजर आई।-

    Kota-Updete:-प्रथमा पब्लिक-स्कूल… प्रोजेक्ट-एग्जिबिशन के जरिए बच्चों की प्रतिभा नजर आई।-

    Kota-Updete:-प्रथमा पब्लिक-स्कूल… प्रोजेक्ट-एग्जिबिशन के जरिए बच्चों की प्रतिभा नजर आई।-

    *एग्जिबिशन-कार्यक्रम में पहुंची कन्या-शाला की प्रिंसिपल-व-नोडल अधिकारी श्रीमती आशा दत्ता।

    *बालदिवस की शुभकामनाओं के साथ श्रीमती दत्ता ने बच्चों का किया उत्साह वर्धन।*

    *दिनांक:-14/11/2024

    *मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।

    *करगीरोड-कोटा:-भारत के प्रथम प्रधामनंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी के जयंती के रूप में मनाए जाने वाले बाल-दिवस कार्यक्रम के अवसर पर प्रथमा-पब्लिक-स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों की छुपी हुई प्रतिभा को निखारने के लिए प्रोजेक्ट एग्जिबिशन लगाया गया...स्कूल के छोटे बड़े बच्चों ने अपनी रुचि अनुसार विभिन्न प्रकार के प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया।

    स्कूली-बच्चों द्वारा मुख्य रूप से प्रोजेक्ट एग्जिबिशन में बनाए गए प्रोजेक्ट दैनिक जीवन से संबंधित रहे जिसमें की मुख्य आकर्षण के रूप में हाइड्रो-पावर-प्लांट एयर पॉल्यूशन मॉडल स्मार्ट वैक्यूम क्लीनर रोड एक्सीडेंट प्रिवेंशन मॉडल स्प्रिंकलर इरीगेशन-सिस्टम सोलर सिस्टम जैसे कई विभिन्न मॉडल्स बच्चो द्वारा बनाए गए बच्चों ने अपने विषय से संबंधित कई प्रोजेक्ट को बनाकर उसको प्रदर्शित किया।neeraj,harit,

  • मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने प्रदेशव्यापी धान खरीदी महापर्व का किया शुभारंभ  मुख्यमंत्री की मौजूदगी में किसानों ने भांठागांव (बी) खरीदी केन्द्र में बेचा अपना धान

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने प्रदेशव्यापी धान खरीदी महापर्व का किया शुभारंभ मुख्यमंत्री की मौजूदगी में किसानों ने भांठागांव (बी) खरीदी केन्द्र में बेचा अपना धान

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने प्रदेशव्यापी धान खरीदी महापर्व का किया शुभारंभ

    मुख्यमंत्री की मौजूदगी में किसानों ने भांठागांव (बी) खरीदी केन्द्र में बेचा अपना धान

    *सहकारी बैंक मोहंदीपाट की नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण*

    रायपुर, 14 नवम्बर 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज छत्तीसगढ़ राज्य में समर्थन मूल्य पर किसानों से प्रदेशव्यापी धान खरीदी महापर्व का शुभारंभ बालोद जिले के भांठागांव (बी) धान खरीदी केन्द्र से किया। इसी के साथ आज 14 नवम्बर राज्य में किसानों से धान खरीदी की शुरूआत हो गई है, जो 31 जनवरी 2025 तक चलेगी। मुख्यमंत्री श्री साय ने भांठागांव (बी) उपार्जन केन्द्र पहुंचने के बाद इलेक्ट्रॉनिक तौल एवं अन्य यंत्रों का पूजन और वहां उपस्थित किसानों को माला पहना कर उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने किसान भाईयों को धान खरीदी महापर्व के शुभारंभ की बधाई और शुभकामनाएं दी।

     मुख्यमंत्री की उपस्थिति में ग्राम भांठागांव के किसान श्री भागबली ने कुल 148 क्विंटल और श्री हरिराम ने 65 क्विंटल 20 किलो धान की बिक्री की। मुख्यमंत्री के समक्ष अपने धान की बिक्री का अवसर प्राप्त होने से किसान भागबली और हरिराम बहुत ही खुश नजर आ रहे थे। उक्त उपार्जन केन्द्र में 14 नवम्बर को धान खरीदी हेतु कुल 06 किसानों का टोकन काटा गया है। मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर पर गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम मोहंदीपाट में 30 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित जिला सेवा सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा मर्यादित दुर्ग के नवीन शाखा भवन का लोकार्पण भी किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने इससे पूर्व छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम स्थल में मुख्यमंत्री श्री साय ने शहीद बिरसा मुंडा एवं गहिरा गुरु के तैल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

    गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ राज्य में पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 31 जनवरी 2025 तक होगी। किसानों को उनके द्वारा बेचे गए धान के एवज में राज्य शासन द्वारा 72 घंटे भीतर उनके बैंक खाते में भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। राज्य में धान खरीदी के लिए 2,739 स्थापित किए गए हैं। इस साल धान बेचने के लिए 27,01,109 पंजीकृत किसानों द्वारा बोये गए धान का कुल रकबा 34,51,729 हेक्टेयर है। पंजीकृत किसानों में 1,35,891 नये किसान हैं। 

    कार्यक्रम में सांसद श्री भोजराज नाग, विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी देशलहरा, पूर्व विधायक श्री बीरेंद्र साहू एवं श्री राजेंद्र राय, कंवर समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री हरबंश मिरी, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री पवन साहू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री देवलाल ठाकुर, कंवर समाज के जिला अध्यक्ष श्री केश कुमार ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधियो एवं विभिन्न समाज के पदाधिकारी, किसान एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।neeraj,harit,

error: Content is protected !!