बुजुर्ग ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या, शराब पीने का आदी था मृतक

MO NO- 9340278996,9406168350
पत्थलगांव।ग्राम सुसडेगा के गंझू पारा में अपने घर में फांसी लगाकर बुजुर्ग ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक का नाम सागर साय पिता स्व पुनिराम उम्र 62 वर्ष है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।मृतक के बेटे ने बताया कि घर में कोई झगड़ा नहीं था,लेकिन उसका पिता शराब पीने का आदी था सुबह 9 बजे घर के सभी लोग रोपा लगाने गए थे तब रसाई के सहारे फांसी लगा ली ।