बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही से बाल बाल बचे राहगीर” एल टी तार टूट कर गिरा सड़क पर ” लगातार उसी जगह टूट रहा तार ” विभाग देख रहा तमाशा ।
कोतबा – तार टूटने से बाल बाल बचे तीन लोग जमझोर से रोकबहार की ओर जा रहे थे इसी दरमियान अचानक विद्युत संचालित तार सड़क पर टूट कर गिर गया । तार सड़क पर टूट कर गिरने से अफरा तफ़री का माहौल बन गया । लोगो डर अपने अपने घरों और पास के दुकानों में जा कर रुक गए कुछ देर याता यात भी प्रभावित रहा । संस्कार अग्रवाल ने बताया कि यहाँ लगातार तार टूटना देखा जाता है लेकिन विभाग को इस ओर कोई जिम्मेदारी नही दिखती है वहीं पुराने तार को रिपेयरिंग कर के लगा दिया जाता है ।
इसकी शिकायत कई बार विभाग को दिया गया है लेकिन विभाग समस्या का समाधान के लिए कोई कदम नही उठा रही है लगता है इसमें कोई बड़ा दुर्घटना का इंतजार हो रहा है ।