लाकझार में कार व बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो युवक घायल

MO NO- 9340278996,9406168350
पत्थलगांव । पत्थलगांव थाना क्षेत्र के लाकझार पेट्रोल पंप के समीप कार व बाइक की आमने सामने टक्कर में बाइक सवार दो युवक जख्मी हो गए. घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है । मिली जानकारी के अनुसार तमता निवासी तुला सिंह और छतासराई निवासी प्रमोद यादव पल्सर बाइक पर सवार होकर पत्थलगांव आ रहे थे.
इसी बीच पत्थलगांव की ओर से जा रहा एक कार से टक्कर हो गई.
हादसे में बाइक घसीटते हुए दूर जाकर गिर गया. जिससे दोनों युवक जख्मी हो गए. आनन फानन में स्थानीय लोगों ने घायलों को सिविल अस्पताल भेज दिया।
वही घायल युवक को मामुली चोटें आने की वजह से प्राथमिक उपचार उपरांत उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है । वही कार की आगे की हिस्सा व बाइक क्षतिग्रस्त हो गया है । कार सवार पत्थलगांव के बताए जा रहे है ।