Author: admin

  • बखरूटोला में चल रहा त्रिदिवसीय सतगुरु कबीर सत्संग समारोह…  सेवानिवृत्त रेंजर माधोदास साहू द्वारा कराया जा रहा आयोजन..

    बखरूटोला में चल रहा त्रिदिवसीय सतगुरु कबीर सत्संग समारोह… सेवानिवृत्त रेंजर माधोदास साहू द्वारा कराया जा रहा आयोजन..

    बखरूटोला में चल रहा त्रिदिवसीय सतगुरु कबीर सत्संग समारोह…

    सेवानिवृत्त रेंजर माधोदास साहू द्वारा कराया जा रहा आयोजन...

    छुरिया/राजनांदगांव//-

    निप्रस्थ ग्राम बखरूटोला में त्रिदिवसीय सद्गुरु कबीर सत्संग समारोह का आयोजन हो रहा है। यह आयोजन सेवानिवृत्त रेंजर माधोदास साहू द्वारा किया जा रहा है। सत्संग प्रवचन समारोह का आज द्वितीय दिवस है।

    प्रवचनकर्ता परम आदरणीय संत श्री रामुदास साहेब जी है। जिन्होंने सत्संगी भाइयों बहनों, भक्त प्रेमी श्रोता समाज को कबीर साहेब के आरब्ध, धरती लोक पर उनका आगमन, समाज सुधार के कार्य, उनकी महिमा आदि का बखान किया। संत रामुदास साहेब ने बताया कि

    सुख में सुमिरन सब करै, दुख में करै न कोय।

    जो सुख में सुमिरन करै, तो दुःख काहे को होय।।

    अर्थात व्यक्ति जब दुख अथवा तकलीफ में रहता है तब उसे ईश्वर की याद आती है। और वह प्रभु अर्थात भगवान की पूजा करता है। लेकिन सुख के समय आदमी ईश्वर को याद नहीं करता। इसलिए कबीर साहेब कहते है कि यदि आदमी सुख के समय ही ईश्वर को याद करें तो उसे दुख आएगा ही नहीं।

    इसी प्रकार बहुत सारे दोहे, चौपाई और सोरठा के माध्यम से उदाहरण देकर बताया कि ईश्वर को याद करने, सद्कर्म करने, ईमानदारी से मेहनत करने, आम लोगों के भला करने, जीव जंतुओं और प्राणियों का रक्षा करने से मानव जीवन धन्य हो जाता है।

    सेवानिवृत्त डिप्टी रेंजर श्रीमान माधो दास साहू द्वारा उक्त त्रिदिवसीय सद्गुरु कबीर सत्संग समारोह का आयोजन अपने निज निवास ग्राम बखरूटोला में कराया जा रहा है।

    सत्संग समारोह में सत्संग प्रवचन का रसपान करने आज आस पास के कबीरपंथी, सत्संगी भाई बहनों, माताओं बहनों सहित विभिन्न रिश्तेदारों, ग्रामीणजन, गणमान्य नागरिक गण आदि बड़ी संख्या में पहुंचे। जिसमें सम्माननीय नेहरू लाल साहू पूर्व जनपद अध्यक्ष छुरिया, उत्तम साहू चिल्हाटी, चंद्रकुमार साहू पूर्व अध्यक्ष तहसील साहू संघ छुरिया, धाराजी राम साहू, बीश्राम पटेल बीजेपार, लक्ष्मण दास साहू, केवल दास साहू, गुलाब दास साहू, चरण साहू, सूखचरण साहू, पन्ना लाल साहू पंच, जाकेश साहू प्रदेश अध्यक्ष प्रधान पाठक मंच, मिनेश साहू, मोहित साहू सहित सैकड़ों श्रोता उपस्थित है।

    *भोजन प्रसादी भंडारा -*

    आयोजनकर्ता सेवानिवृत रेंजर श्रीमान माधोदास साहू द्वारा तीन दिनों तक सभी श्रोताओं व सज्जनों, माताओं बहनों के लिए भोजन भंडारा का बहुत ही शानदार व्यवस्था किया गया है।

  • खुद के मेहनत से नया आयाम स्थापित कर रहीं जशपुर राज घराने की छोटी बहू – संयोगिता सिंह जूदेव

    खुद के मेहनत से नया आयाम स्थापित कर रहीं जशपुर राज घराने की छोटी बहू – संयोगिता सिंह जूदेव

    खुद के मेहनत से नया आयाम स्थापित कर रहीं जशपुर राज घराने की छोटी बहू – संयोगिता सिंह जूदेव

    महिला शशक्तिकरण का मिसाल बनीं पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ प्रदेश भर में संगठन के कार्यों में निभा रहीं अहम भूमिका

     

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    स्व दिलीप सिंह जूदेव ने चंद्रपुर के जनताओं की देखभाल और उनके साथ खड़े होकर उनकी समस्याओं और क्षेत्र में हो रही धर्मान्तरण तथा हिंदुओं के ऊपर मिशनरियों के योजनाबद्ध प्रतिघात से रक्षा करने के लिये अपने छोटे बेटे स्व युद्धवीर सिंह जूदेव को वहाँ माँ चंद्रहासिनी के शरण में भेज दिया और कहा मैंने अपने पुत्र को आपके क्षेत्र की रक्षा के लिये सौंप दिया है अब आगे आपलोगों के आशीर्वाद और प्यार का जरूरत है आपलोग माँ चंद्रहासिनी की असीम कृपा और आशीर्वाद से आपलोगों का प्यार और बहुमूल्य वोट से मेरे छोटे बेटे को विधायक बनाइये छोटू बाबा आप सभी का सेवा करेंगे । जिसके बाद युद्धवीर सिंह जूदेव 2008 में पहली बार विधायक बने और क्षेत्र की विकास के लिये कार्य किया । 2 सत्र तक विधायक बने रहे । उनके निधन के बाद पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई उनके चाहने वाले सदमे में आ गये । जिसके बाद धीरे से दबे सहमे गहरा सदमा लिये पूरी तरह टूट चुकी उनकी पत्नी धीरे धीरे सदमे से बाहर निकलकर संयोगिता सिंह जूदेव ने जनताओं के साथ रहकर अपना सुख दुःख बांटा । लोगों से हमेशा जुड़ने के साथ साथ उनके हर सुख दुख में शामिल होकर उनका हौसला बढ़ाया है हांलाकि 2024 का चुनाव कड़ी मेहनत के बाद भी बहुरानी संयोगिता सिंह जूदेव हार गईं लेकिन उनका जनाधार आज भी बरकरार है और लोग उनको खूब पसंद करते हैं। लोगों का प्यार चंद्रपुर के हरदी स्थित पैलेस के प्रति बरक़रार है लोग हर कार्यक्रम में बहुरानी संयोगिता सिंह जूदेव को आमंत्रित करते हैं उनके कुशल व्यवहार और मीठे बोल के धनी छोटी बहुरानी का लोगों के प्रति बहुत स्नेह है। भाजपा का प्रदेश में सरकार बन गई जिले के स्व कुमार साहब के चहेते विष्णु देव साय मुख्यमंत्री बन गए । अब बहुरानी संयोगिता सिंह जूदेव का भार और बढ़ गया है महिला शशक्तिकरण का पर्याय बन चुकीं जशपुर राज घराने की छोटी बहू आप प्रदेश में कुशल नेतृत्व कर रहीं हैं। फिलहाल संगठन में मीडिया पैनलिस्ट और विशेष आमंत्रित सदस्य का भार संभाल रही हैं।neeraj,harit,ad

  • श्री अघोरेश्वर गुरुदेव हॉस्पिटल ने पेश की चिकित्सा क्षेत्र में नई मिसाल

    श्री अघोरेश्वर गुरुदेव हॉस्पिटल ने पेश की चिकित्सा क्षेत्र में नई मिसाल

    श्री अघोरेश्वर गुरुदेव हॉस्पिटल ने पेश की चिकित्सा क्षेत्र में नई मिसाल

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    पत्थलगांव। पत्थलगांव लाखझार स्थित अस्पताल श्री अघोरेश्वर गुरुदेव हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर में डॉक्टरों के सम्मान में एक विशेष समारोह आयोजित किया गया। यह अस्पताल लाखझार पालीडीह में स्थित है और अपनी आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के लिए जाना जाता है।
    समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि गुरुकुल महाविद्यालय के डायरेक्टर टिकेश्वर यादव और विशिष्ट अतिथियों किरण मिश्रा व सावित्री गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद अस्पताल के विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टरों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। समारोह में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. वसुंधरा गोस्वामी, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल मिश्रा, डॉ. प्रकाश जायसवाल, डॉ. सोमेश शुक्ला, क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ. अजीत गुप्ता, डॉ. रवि चौधरी, सर्जन डॉ. आशुतोष शर्मा, डॉ. अनीश पांडे और जनरल फिजिशियन डॉ. प्रियांशु पांडे व डॉ. प्रतिभा मिश्रा को सम्मानित किया गया।

    अस्पताल की विशेषताएं
    अस्पताल में गर्भावस्था जांच, सामान्य प्रसव, हड्डियों की जटिल सर्जरी, अत्याधुनिक आईसीयू, वेंटिलेटर सुविधा, मुफ्त डायलिसिस, कैंसर जांच, ईसीजी, एक्स-रे, और मुफ्त एंबुलेंस सेवा जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    भविष्य की योजनाएं
    अस्पताल जल्द ही शिशु रोग विभाग, ब्लड बैंक, सिटी स्कैन, और लेप्रोस्कोपी जैसी सुविधाएं शुरू करेगा। यह क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।अस्पताल के डायरेक्टर टिकेश्वर यादव ने कहा, “हमारा लक्ष्य क्षेत्र के लोगों को अत्याधुनिक और सुलभ चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना है। यह सम्मान समारोह हमारे डॉक्टरों के समर्पण और कड़ी मेहनत को सराहने का एक प्रयास है।” उन्होंने बताया अस्पताल में मरीजों के लिए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था है।श्री अघोरेश्वर गुरुदेव हॉस्पिटल ने इस समारोह के माध्यम से न केवल डॉक्टरों का सम्मान किया बल्कि चिकित्सा क्षेत्र में अपनी उत्कृष्टता और सेवा का परिचय भी दिया।ad

  • तमता मेले में चोरी और छिनतई की घटनाएं, पुलिस ने दो गिरोहों को पकड़ा

    तमता मेले में चोरी और छिनतई की घटनाएं, पुलिस ने दो गिरोहों को पकड़ा

    तमता मेले में चोरी और छिनतई की घटनाएं, पुलिस ने दो गिरोहों को पकड़ा

    ad

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    पत्थलगांव। तमता स्थित केसला पाठ मेले में उमड़ी भारी भीड़ का फायदा उठाकर चोरी और छिनतई की वारदातों को अंजाम देने वाले दो अलग-अलग गिरोहों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इन गिरोहों में महिला और पुरुष दोनों शामिल है। पता चला है कि मोबाइल छिनतई करने वाला गिरोह जशपुर जिले का है, जबकि सामान चोरी करने वाला गिरोह सरगुजा जिले का है। इन गिरोहों ने दर्जनों मोबाइल, नगदी और अन्य सामान चोरी किए।

    पुलिस कार्रवाई जारी

    पुलिस दोनों गिरोहों से पूछताछ कर रही है और इस मामले में गहराई से जांच कर रही है। मेले जैसे बड़े आयोजनों में पुलिस ने सतर्कता की अपील की है कि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सतर्क रहें और अपने कीमती सामान की सुरक्षा का ध्यान रखें।

    neeraj,harit,

     

  • प्रधानमंत्री आवास योजना ने सोनी बाई के जीवन में लाया एक नया सवेरा

    प्रधानमंत्री आवास योजना ने सोनी बाई के जीवन में लाया एक नया सवेरा

    खुद के पक्के घर में निश्चिंत होकर कौन नहीं रहना चाहता। यह सभी का एक बड़ा सपना होता है, जिसे पूरा करने के लिये हर व्यक्ति जी जान से मेहनत करता है। सोनी बाई भी पक्के घर का सपना दिल में लिए जी रही थी। सोनी बाई की किस्मत रंग लाई और अब उसे प्रधानमंत्री आवास योजना से खुद का पक्का घर मिल गया है। पक्का घर पाकर वे बेहद प्रसन्न हैं। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की सुशासन की सरकार और संवेदनशील सरकार ने आवासहीन परिवारों को पक्की छत देने के लिए
    कृतसंकल्पित है। यह योजना न केवल लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने में सहायक है, बल्कि उन्हें एक सुरक्षित और स्थिर आवास भी प्रदान करती है।

    प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले कई गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है। उन्ही में से एक हैं कोंडागांव जिले के जनपद पंचायत फरसगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत चरकई की रहने वाली सोनी बाई कोर्राम, जिनका जीवन कई कठिनाइयों से भरा था। गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली सोनी बाई ने अपने पति को 20 वर्ष पूर्व खो दिया है। पति के मृत्यु के बाद परिवार चलाने की जिम्मेदारी अकेले उनके कंधों पर आ गई। सोनी बाई के चार बच्चें हैं अपने पति को खोने के बाद बच्चों की परवरिश और जीवन यापन के लिए उन्होंने खेती और मनरेगा की मजदूरी का सहारा लिया। सोनी बाई के पास जमीन के नाम पर छोटा सा हिस्सा है जहाँ पर वह अपने बच्चों के साथ मिलकर खेती करती है। खेती से उतनी अच्छी पैदावार नहीं होती इस लिए उनके बेटे दूसरे के यहाँ मजदूरी का कार्य करते हैं ताकि सोनी बाई को घर चलाने में मदद मिले।

    प्रधानमंत्री आवास योजना से सोनी बाई को मिला पक्का आशियाना

    सोनी बाई का सपना था कि उनका खुद का एक पक्का घर हो, जिसमें वह अपने परिवार के साथ सुकून से रह सकें। लेकिन आर्थिक तंगी के चलते यह सपना वर्षों तक अधूरा रहा। उनके लिए जीवन यापन के अलावा कुछ और सोच पाना सम्भव नही था इन हालतों के चलते उनका आधे से ज्यादा जीवन एक कच्चे मकान के एक कमरे में ही गुजर गया। स्वयं की जमीन होने के बावजुद भी सोनी बाई आर्थिक तंगी के कारण अपना पक्का मकान नही बनवा पा रही थी। उनकी इस समस्या का समाधान तब हुआ जब ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक ने उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आवास निर्माण की स्वीकृति की जानकारी दी।

    प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चार किस्तों में मिली राशि और मनरेगा से मिली मजदूरी की रकम उनके खाते में सीधे जमा हुई। सोनी बाई ने अपना पक्का मकान बनवाया और उनके पक्का आशियाने का सपना पूरा हुआ। पक्के मकान के साथ-साथ उन्हें गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन और शौचालय जैसी सुविधाएं भी प्राप्त हुईं। अब उनका परिवार चिंता मुक्त होकर इस नए आशियाने में खुशहाल जीवन जी रहा है। सोनी बाई और उनका परिवार इस बदलाव से बेहद खुश हैं। सोनी बाई ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत उन्हें पक्का आवास प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त किया।

  • विशेष लेख : मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना

    विशेष लेख : मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रयास से संवर रहा है नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के विद्यार्थीयों का भविष्य

    नक्सल प्रभावित क्षेत्रों केे प्रतिभावान विद्यार्थियों के जीवन में स्थिरता लाने में आस्था और प्रयास विद्यालय हो रही है सार्थक

    राज्य के 15 प्रयास विद्यालयों में 5254 विद्यार्थी है अध्ययरत

    9वी से 12वी तक विद्यार्थीयों को शाले शिक्षा के साथ-साथ दी जाती प्रतियोगी परीक्षओं का कोचिंग

    •     डॉ. ओम प्रकाश डहरिया,  सहायक जनसम्पर्क अधिकारी

    रायपुर,

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रयास से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के विद्यार्थियों तथा नक्सल हिंसा में पीड़ित विद्यार्थियों का जीवन संवर रहा है। मुख्यमंत्री श्री साय के नेतृत्व में राज्य सरकार आस्था और प्रयास आवासीय विद्यालय के माध्यम से प्रदेश के संपूर्ण अनुसूचित क्षेत्र सहित गैर अनुसूचित क्षेत्र में नक्सल प्रभावित जिले के आदिवासी उपयोजना क्षेत्र के प्रतिभावान विद्यार्थियों के जीवन में स्थिरता प्रदान करने में सफलता पाई है। इसे राज्य में आस्था और प्रयास आवासीय विद्यालय का उद्देश्य सार्थक हो रहा है।

    राज्य के रायपुर, बिलासपुर, बस्तर, कांकेर, कोरबा तथा जशपुर सहित 12 जिलों में  संचालित प्रयास विद्यालयों में 5254 विद्यार्थी अध्ययनरत है। इनमें 2891 बालक और 2367 बालिकाएं शामिल है। नक्सल हिंसा से अनाथ हुए बच्चों के लिए आस्था आवासीय विद्यालय संचालित की जाती है। उल्लेखनीय है कि वामपंथ उग्रवाद से प्रभावित क्षेत्रों के विद्यार्थीयों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चत करने हेतु मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना संचालित है इस योजना के घटक में आस्था, प्रयास एवं सहयोग शामिल हैं।

    गौरतलब है कि राज्य सरकार छत्तीसगढ़ राज्य के अनुसूचित क्षेत्र सहित गैर अनुसूचित क्षेत्र के नक्सल प्रभावित जिले के आदिवासी उपयोजना क्षेत्र के विद्यार्थियों सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा, आवास, भोजन, खेल एवं मनोरंजन आदि की सुविधाएं प्रदान कर रही हैं। कक्षा 9वीं से 12वीं तक विद्यार्थियों को शालेय शिक्षा के साथ-साथ इंजीनियरिंग मेडिकल, राष्ट्रीय प्रतिभा खोज, एनटीएसई, सीए, सीएस, सीएमए, क्लैट इत्यादि प्रवेश परीक्षाओं की कोचिंग प्रदान कर इन विद्यार्थियों के स्वयं के प्रतिभा के बल पर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हेतु योग्य बनाने का प्रयास किया जा रहा है। वर्तमान में  दंतेवाड़ा जिले में आस्था गुरूकुल आवासीय विद्यालय संचालित है। इस विद्यालय में कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा, आवास, भोजन, खेल एवं मनोरंजन आदि की सुविधाएं दी जा रही है।

    उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल के दौरान सर्वप्रथम वर्ष 2010 में राजधानी रायपुर में 200 सीटर प्रयास आवासीय विद्यालय स्थापित किया गया था। इन विद्यालयों में निजी कोचिंग संस्थाओं को ‘‘ रूचि की अभिव्यक्ति‘‘ के माध्यम से चयन कर अध्यापन एवं कोचिंग का कार्य कराया जाता है, जिससे विद्यार्थी प्रारंभ से प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए जागरूक होकर अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकें। वर्तमान में राज्य में 15 आवासीय विद्यालय संचालित है। इन विद्यालयों में 5254 विद्यार्थी अध्ययनरत है। इनमें 2891 बालक और 2367 बालिकाएं शामिल है। राजधानी रायपुर स्थित प्रयास विद्यालयों में ही 884 विद्यार्थी अध्ययरत है।

    आदिम जाति विकास मंत्री श्री रामविचार नेताम ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रदेश के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों तथा कमजोर वर्ग के प्रतिभावान विद्यार्थीयों को उच्च श्रेणी के शैक्षिणिक संस्थाओं में प्रवेश करा कर उनके जीवन में स्थायित्व प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है। श्री नेताम हाल ही में राजधानी रायपुर सड्डू स्थित प्रयास आवासीय विद्यालय में नवादिम नाम से कम्प्युटर लैब का उद्घाटन किया।

    उन्होंने कहा कि सभी के साथ अपने बच्चे के बेहतर भविष्य के निर्माण का सपना जुड़ा होता है। विद्यार्थियों को भी अपने माता-पिता तथा रिश्ते-नातेदारों के सपने को साकार करने के लिए शांत मन से अर्जुन की भांति केवल चिड़िया के नेत्र को केन्द्र में रखकर लक्ष्य को भेदने का प्रयास करना चाहिए। इस प्रयास में राज्य सरकार भी हर संभव सहयोग प्रदान कर रही है।

    रायपुर प्रयास आवासीय विद्यालय के अधिकारियों ने बताया कि यह गर्व का विषय है कि इन विद्यालयों से 122 विद्यार्थी आईआईटी, 356 विद्यार्थी एनआईटी तथा 70 विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश प्राप्त करने में सफलता पाई है। इस वर्ष आयोजित छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 06 अभ्यर्थियों ने सफलता पाई है, जो पहले प्रयास विद्यालय में रह कर पढ़ाई कर चुके हैं। इसी प्रकार यहां 9वीं, 10वीं के शिक्षा के साथ विद्यार्थियों को एनटीएसई, ओलंपियाड, गणित एवं विज्ञान पहेली की तैयारी कराई जा रही है, ताकि इससे इंजीनियरिंग एवं मेडिकल (नीट) की बेसिक तैयारी कराई जा सके। इसी तरह 11वीं, 12वीं के विद्यार्थियों को जेईई (मेंस/एडवांस) की तैयारी कराई जा सके। वर्तमान में 173 विद्यार्थियों को जेईई मेंस और 61 विद्यार्थियों को एनडीए प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराया जा रहा है।

    प्रयास विद्यालय का 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम लगभग शत्-प्रतिशत रहा है। वर्ष 2024 में 10वीं में 174 विद्यार्थी में से 123 विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे। इनमें 74 विद्यार्थी 90 प्रतिशत से भी अधिक अंक अर्जित किए। वहीं कक्षा 12वीं में 95 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए तथा जेईई मेंस में 62 विद्यार्थी क्वालीफाई हुए तथा इन 62 विद्यार्थियों में 33 विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस क्वालीफाई किया। इसी तरह यहां के विद्यार्थियों ने आईआईटी में 05, एनआईटी में 04 तथा ट्रिपल आईटी में 09 विद्यार्थी ने प्रवेश प्राप्त करने में सफलता पाई है।

  • स्वच्छ भारत मिशन : स्वच्छता दीदीयां स्वच्छता के लिए लोगों को कर रही प्रेरित

    स्वच्छ भारत मिशन : स्वच्छता दीदीयां स्वच्छता के लिए लोगों को कर रही प्रेरित

    स्वच्छता दीदीयां कचरा प्रबंधन से प्राप्त कर रही अतिरिक्त आय

    रायपुर,

    स्वच्छता दीदीयां कचरा प्रबंधन से प्राप्त कर रही अतिरिक्त आय

    स्वच्छता दीदीयां कचरा प्रबंधन से प्राप्त कर रही अतिरिक्त आय

    स्वच्छ भारत मिशन के माध्यम से भारत को स्वच्छ और खुले में शौच से मुक्त बनाना है। यह अभियान स्वच्छता और स्वास्थ्य के महत्व पर जोर देता है। इसका उद्देश्य अपशिष्ट प्रबंधन में सुधार करना और सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता को बढ़ावा देना है। स्वच्छ भारत अभियान को पूरे राष्ट्र के लिए एक जन-आंदोलन का रूप दिया गया है। लोग न तो स्वयं गंदगी करें और न ही दूसरों को करने दें, इसके लिए स्वच्छता दीदीयों द्वारा प्रेेरित और प्रोत्साहित किया जा रहा है।

    धमतरी जिले के नगर पंचायत कुरूद की स्वच्छता दीदियां अपशिष्ट पदार्थाे से आय अर्जित कर रही हैं। दीदियां एक साल से कचरा बेचकर 3 लाख 24 हजार रुपए की अतिरिक्त आमदनी प्राप्त की है। अनुबंधित कम्पनी से अनुमानित 55 हजार रूपये आना शेष है। घर-घर कचरा कलेवशन से मिले सूखा कचरा से यह फायदा उन्हें मिला है।

    गौरतलब है कि नगर पंचायत कुरूद के 15 वार्डों में एक एसएलआरएम सेंटर है, जिसमें करीब 24 स्वच्छता दीदियां काम कर रहीं है। हर दिन सुबह दीदियां डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए निकल पड़ती हैं। इसके बाद पुट्ठा, प्लास्टिक से बने सामान, टीना-लोहा से बनी सामग्रियों, शीशी-बोतल, न्यूज पेपर यानी घरों से निकलने वाले कचरा लेती हैं। इसके बाद इस कचरे को एसएलआरएम सेंटर लाया जाता है। एसआरएलएम केंद्र में सुखे कचरों की छ्टनी की जाती हैं। इस छटनी में गीले कचरे से खाद बनाने का काम किया जाता है और सूखे कचरे को तोड़कर बड़ी-बड़ी बोरियों में पैक कर रख दिया जाता है। पुट्ठा को बेलिंग मशीन द्वारा बेल किया जाता है। इस सूखे कचरे को हर महीने स्वच्छता दीदीयों द्वारा संबंधित अनुबंधित फर्म को बेचा जाता हैं। एक एसएलआरएम सेंटर में 30 हजार से 50 हजार रुपए तक का सूखा कचरा हर माह बेचा जाता है। यह पैसा समूह के खाते में आता है, जिसके बाद दीदियां इस राशि को आपस में बांट लेती हैं। इस प्रकार हर महीने मानदेय के अतिरिक्त एक हजार 500 से दो हजार रूप्ये अतिरिक्त लाभ दीदियां अर्जित कर रहीं हैं।

    लोगों के स्वास्थ्य में हो रहा सुधार

    श्रीमती दुलारी बाई लहरे और श्रीमती भारती कुर्रे ने कहा कि सबसे बड़ी और सबसे सफल सार्वजनिक स्वास्थ्य पहल में से एक स्वच्छ भारत अभियान पिछले 10 साल से चल रहा है। स्वच्छ भारत अभियान ने लोगों के जीवन में महत्वपूर्ण परिवर्तन आया है। इससे न केवल गांव अपितु शहरों में भी स्वच्छता में क्रांति आने सार्वजनिक स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो रहा है। लाखों शौचालय उपलब्ध कराकर, शिशु मृत्यु दर को कम करके और महिलाओं की सुरक्षा में सुधार होने से इस अभियान ने लोगों के जीवन पर गहरा प्रभाव डाला है।

    स्वच्छता दीदी श्रीमती बिन्दा बघेल,श्रीमती उमा बंजारे और श्रीमती ममता बारले ने कहा कि इस अभियान ने खुले में शौच को खत्म कर, हर घर में शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराया है। ठोस और तरल अपशिष्टों का प्रबंधन, पेयजल की पर्याप्त और सुरक्षित आपूर्ति सुनिश्चित होनें, सार्वजनिक स्वास्थ्य में सुधार, जलजनित रोगों के खतरे को कम करने एवं स्वच्छता और स्वास्थ्य से जुड़ी कार्यों को बढ़ावा दिया जा रहा है।

  • वनमंत्री श्री कश्यप ने छत्तीसगढ़ की जैव विविधता पर आधारित फैदर फ्रेंड्स कॉफी टेबल बुक का किया विमोचन

    वनमंत्री श्री कश्यप ने छत्तीसगढ़ की जैव विविधता पर आधारित फैदर फ्रेंड्स कॉफी टेबल बुक का किया विमोचन

    रायपुर,

    वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप

    वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप

    वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप ने छत्तीसगढ़ की जैव विविधता पर आधारित फैदर फ्रेंड्स कॉफी टेबल बुक का आज अपने निवास कार्यालय में विमोचन किया। यह कॉफी टेबल बुक छत्तीसगढ़ राज्य की जैव विविधता और पक्षियों की प्रजातियों पर केंद्रित है। जिसका प्रकाशन टीआरपी न्यूज रायपुर द्वारा किया गया।

    इस पुस्तक में 50 से अधिक प्रजातियों के स्थानीय और प्रवासी पक्षियों की खूबसूरत तस्वीरें और उनके बारे में विस्तृत जानकारी शामिल है। छत्तीसगढ़ के वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर श्री सत्यप्रकाश पांडेय ने राज्य के विभिन्न हिस्सों से पक्षियों की तस्वीरें खींचकर राज्य की जैव विविधता को इस कॉफी टेबल बुक के माध्यम से प्रदर्शित करने का प्रयास किया है। पुस्तक में अलास्का, मंगोलिया और साइबेरिया से आने वाले प्रवासी पक्षियों, जैसे बार हेडेड गूज, के बारे में जानकारी दी गई है, जो छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में शीतकाल बिताते हैं।

    वन मंत्री श्री कश्यप ने प्रकाशक श्री उचित शर्मा, उनकी टीम, और श्री सत्यप्रकाश पांडेय को इस उत्कृष्ट प्रयास के लिए बधाई दी। उन्होंने राज्य सरकार और जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा पक्षियों और वन्यजीवों के संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों को भी रेखांकित किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य जैव विविधता बोर्ड के अध्यक्ष श्री राकेश चतुर्वेदी एवं सचिव श्री राजेश चंदेल, पीसीसीएफ श्री श्रीनिवास राव, एपीसीसीएफ श्री अरूण पाण्डेय उपस्थित थे।

  • उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने घायल जवानों से की मुलाकात, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

    उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने घायल जवानों से की मुलाकात, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

    रायपुर उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा

    बीजापुर के पुतकेल में हुए माओवादी हमले में घायल हुए दो बहादुर जवानों से आज उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने रायपुर के निजी अस्पताल में मुलाकात की। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने संबंधित डॉक्टरों और अधिकारियों से जवानों के इलाज की प्रगति की जानकारी ली और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि उनके इलाज में किसी भी प्रकार की कमी न हो। इस दौरान उन्होंने जवानों का कुशलक्षेम जाना, उनसे बातचीत की और उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि इन जवानों के शौर्य और साहस के कारण नक्सल मोर्चे पर हमें निरंतर सफलता मिल रही है।
    उपमुख्यमंत्री ने जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश सरकार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति और सुरक्षा स्थापित करने के लिए दृढ़संकल्पित है। जवानों के बलिदान और समर्पण को कभी भुलाया नहीं जाएगा। उनके साहस ने पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है।

  • उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने विकास कार्यों का किया भूमिपूजन, निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण कर लोगों की समस्याएं सुनीं

    उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने विकास कार्यों का किया भूमिपूजन, निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण कर लोगों की समस्याएं सुनीं

    लोरमी शहर के विकास के लिए एक साल में दिए हैं  53 करोड़ रुपए –  श्री अरुण साव

    उप मुख्यमंत्री ने झाफल और बंधवा में नए विकास कार्यों की घोषणा की

    रायपुर,

    लोरमी शहर के विकास के लिए एक साल में दिए हैं  53 करोड़ रुपए -  श्री अरुण सावलोरमी शहर के विकास के लिए एक साल में दिए हैं  53 करोड़ रुपए -  श्री अरुण सावलोरमी शहर के विकास के लिए एक साल में दिए हैं  53 करोड़ रुपए -  श्री अरुण साव

    उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव लगातार फील्ड में उतरकर विकास कार्यों के जमीनी हालात का निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने गुरूवार को मुंगेली जिले के लोरमी नगर पालिका के तुलसाघाट वार्ड में निर्मित सीसी रोड का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सड़क की गुणवत्ता को लेकर लोगों से चर्चा कर उनकी समस्याएं भी सुनीं। श्री साव ने वार्ड में 14 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सड़क का भूमिपूजन भी किया। वहां 80 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्य स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने तुलसाघाटवासियों की मांग पर मनियारी नदी पर पुल बनाने का आश्वासन दिया। उन्होंने लोरमी नगर पालिका के वार्ड-15 में निर्माणाधीन सतनाम भवन का जायजा लेकर अधिकारियों को समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

    उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने लोरमी हाईस्कूल मैदान में 44 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि स्कूल में 25 लाख रुपए से अधिक की लागत से बाउंड्रीवाल का निर्माण किया जाएगा। शहर के खिलाड़ियों की सुविधा के लिए 19 लाख रुपए की लागत से अच्छी रोशनी की व्यवस्था की जाएगी। लाइट लगने से मैदान में रात में भी विविध धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि राज्य शासन ने लोरमी शहर के विकास के लिए पिछले एक साल में ही 53 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं।

    उप मुख्यमंत्री श्री साव अपने लोरमी प्रवास के दौरान सरस्वती शिशु मंदिर पूर्व माध्यमिक शाला झाफल के वार्षिकोत्सव में शामिल हुए। उन्होंने वहां सांस्कृतिक मंच का लोकार्पण भी किया। उन्होंने सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के लिए दस लाख रुपए और झाफल गंगा नगर में नवधा रामायण मंच निर्माण के लिए पांच लाख रुपए देने की घोषणा की। श्री साव दशरथलाल अमरीका बाई आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय बंधवा में युवा सम्मान एवं वार्षिकोत्सव में भी शामिल हुए। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित प्रतिभाशाली युवाओं को सम्मानित कर बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कार्यक्रम में एकलव्य स्कूल से दशरथलाल स्कूल तक सीसी रोड निर्माण एवं स्वेच्छानुदान से राशि देने की घोषणा की।

error: Content is protected !!