Author: admin

  • 28 सीजी बटालियन एनसीसी रायगढ़ ने मनाया आर्मी डे और युवा दिवस

    28 सीजी बटालियन एनसीसी रायगढ़ ने मनाया आर्मी डे और युवा दिवस

    28 सीजी बटालियन एनसीसी रायगढ़ ने मनाया आर्मी डे और युवा दिवस

    पत्थलगांव। 28 सीजी बटालियन एनसीसी रायगढ़ के कमान अधिकारी कर्नल हेमंत झा के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय, पत्थलगांव में आज आर्मी डे और युवा दिवस का भव्य आयोजन किया गया।

    आर्मी डे प्रतिवर्ष 15 जनवरी को मनाया जाता है, क्योंकि इसी दिन भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ फील्ड मार्शल केएम करिअप्पा ने ब्रिटिश जनरल फ्रांसिस बुचर से सेना की कमान संभाली थी। इस दिन भारतीय सेना के सर्वोच्च बलिदान, शौर्य और पराक्रम को नमन किया जाता है।

    कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स ने भाषण, देशभक्ति संगीत, नारे और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भारतीय सेना के प्रति सम्मान प्रकट किया।

    प्राचार्य डॉ. बी.के. राय ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय सेना के जवानों के बलिदान और उनके सीमाओं पर डटे रहने से ही हम सभी एक सुरक्षित और शांतिपूर्ण जीवन जी रहे हैं। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों का उल्लेख करते हुए युवाओं को देश और समाज के निर्माण में योगदान देने की प्रेरणा दी।

    कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र संघ अधिकारी प्रो. आर.एस. कांत ने एनसीसी कैडेट्स को अनुशासन और धैर्य का महत्व समझाते हुए हर चुनौती का सामना करने का संदेश दिया।

    कार्यक्रम का संचालन एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट अरविंद लकड़ा के मार्गदर्शन में सीनियर अंडर ऑफिसर हीरा यादव ने किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रो. विक्रांत मोदी, प्रो. मनमोहन किरवानी, अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।यह आयोजन भारतीय सेना के प्रति सम्मान और युवाओं को उनके कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने का एक प्रेरणादायक प्रयास था।neeraj,harit,

     

  • तमता मेले में शराब बेच रहा किराना व्यवसाई पकड़ाया

    तमता मेले में शराब बेच रहा किराना व्यवसाई पकड़ाया 

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    ।थाना पत्थलगांव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तमता में अभी केसला पाठ में भव्य मेला लगा हुआ है जिसमें भारी संख्या में भीड़ देखी जा रही है।तमता निवासी है जो गांव में ही किराना दुकान चलाता है उसके द्वारा अवैध शराब बिक्री हेतु ग्राहक खोजा जा रहा था। सूचना पर पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए घेराबंदी करते हुए दो उसके कब्जे से 13.320 लीटर शराब जिसकी कीमत लगभग 10 हजार है। जब्त किया गया अपराध पंजीबद्ध कर उसे न्यायिक हीरासत में भेजा गया। पत्थलगांव एसडीओपी डॉ ध्रुवेश जायसवाल ने बताया तमता मेला में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पवित्र स्नान के लिए पहुंच रहे थे। इस दौरान आरोपी मेले में अवैध शराब बेचने की फिराक में था।

    neeraj,harit,ad

  • मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर प्रयागराज महाकुंभ में छत्तीसगढ़ पवेलियन

    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर प्रयागराज महाकुंभ में छत्तीसगढ़ पवेलियन

    *मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर प्रयागराज महाकुंभ में छत्तीसगढ़ पवेलियन*

     

    *सेक्टर 6 में लक्ष्मी द्वार के पास स्थित है छत्तीसगढ़ पवेलियन*

     

    *प्रयाग रेलवे स्टेशन के पास से दारागंज रोड से नजदीक है छत्तीसगढ़ पवेलियन*

     

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    रायपुर 16 जनवरी 2025/मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर प्रयागराज महाकुंभ में राज्य के स्थानीय लोगों के लिए छत्तीसगढ़ पवेलियन पूरी तरह से तैयार है। राज्य के लोगों को प्रयागराज में भी अपनेपन का अहसास मिले इसलिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने यहां स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देते हुए लोगों के निःशुल्क ठहरने और भोजन करने भी व्यवस्था की है।

    छत्तीसगढ़ के जो भी श्रद्धालु महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाना चाहते हैं उनके लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। छत्तीसगढ़ पवेलियन महाकुंभ मेला के सेक्टर 6 में स्थित है। यह ठीक बघाड़ा थाना मेला के पास स्थित है जहां आने के लिए लक्ष्मी द्वार से प्रवेश करना है। यहां से निकटतम रेलवे स्टेशन प्रयाग है। सड़क अथवा हवाई मार्ग से आने वाले श्रद्धालु इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के रास्ते दारागंज होते हुए पुराना लोहे का यमुना ब्रिज क्रॉस करके यहां पहुंच सकते हैं।neeraj,harit,

  • Kota-Updete:-नगर पंचायत अध्यक्ष चुनाव 2025…पिछड़ा-वर्ग महिला…दावेदारो के नाम सामने आए।-*

    Kota-Updete:-नगर पंचायत अध्यक्ष चुनाव 2025…पिछड़ा-वर्ग महिला…दावेदारो के नाम सामने आए।-*

    *Kota-Updete:-नगर पंचायत अध्यक्ष चुनाव 2025…पिछड़ा-वर्ग महिला…दावेदारो के नाम सामने आए।-*

     

     

    *कांग्रेस से प्रकाश जयसवाल, स्व: राजेन्द्र कौशिक, केआर साहू मनोज साहू, किशन कश्यप की धर्मपत्नियों के साथ पूर्व पार्षद देवेंद्र कश्यप की माता का नाम सामने आया।*

    *बीजेपी की बैठक आज…प्रदीप कौशिक दुर्गेश साहू-चुन्नी साहू टीका साहू-अमरु साहू नेम सोनी की धर्म- पत्नियों के अलावा गायत्री-साहू के नामों की चर्चा।*

     

    *दिनांक:-16/01/2025*

    *मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*

    *करगीरोड कोटा:- नगर-पंचायत अध्यक्ष का पद पिछड़ा-वर्ग महिला होने के बाद बीजेपी-कांग्रेस के भावी उम्मीदवारों की मौजूदा स्थिति में दोनों तरफ के दावेदारों में हलचल की शुरुवात हो चुकी है..महिला उम्मीदवार के रूप में कोई अपनी मां का नाम आगे कर रहा है, तो कोई बेटी का तो कोई पत्नी का तो कोई बहन का तो कोई साली का नारी/शक्ति के अनेक रूप इस बार आपको कोटा नगर पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में दिखाई देंगे बीजेपी में जहां मुख्य रूप से दावेदारों में तत्कालीन नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमृता प्रदीप कौशिक का नाम सबसे ऊपर चल रहा है वही पर नए भावी उम्मीदवारों में बीजेपी के दुर्गेश साहू, टीका साहू, चुन्नीसाहू, अमरु साहू, नेम सोनी की धर्मपत्नीयो के नाम सामने आ रहे हैं..वही अगर केवल महिला उम्मीदवार के रूप में देखा जाए तो मौजूदा महिला मोर्चा की जिला-महामंत्री गायत्री साहू की मजबूत दावेदारी कोटा नगर पंचायत अध्यक्ष में सशक्त रूप से दिखाई पड़ती है..बाकी बीजेपी की आज 16- जनवरी को साहू धर्मशाला में होने वाली बैठक के ही बाद सारी तस्वीरें साफ हो पाएगी।

    *वही दूसरी ओर विपक्षी-दल कांग्रेस के मौजूदा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष से मिली जानकारी अनुसार प्रकाश जयसवाल केआर.साहू, मनोज साहू, मौजूदा वार्ड नंबर 08 के पार्षद देवेंद्र कौशिक के छोटे भाई स्व:राजेंद्र कौशिक की पूर्व वार्ड पार्षद देवेंद्र कश्यप(कमलू) के छोटे भाई किशन कश्यप की धर्मपत्नियों के नाम के साथ देवेंद्र कश्यप की माता जी के नाम का आवेदन ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष आदित्य दीक्षित को प्राप्त हुए हैं आवेदन पर विचार विमर्श व कांग्रेस का भावी उम्मीदवार 20- जनवरी को पर्यवेक्षक के आने के बाद स्पष्ट हो पाएगा फिलहाल कांग्रेस से मजबूत दावेदारी के रूप में पहला नाम प्रकाश जयसवाल का सामने आ रहा है, कांग्रेस पार्टी के सक्रिय व समर्पित कार्यकर्ता सहित कोटा ब्लॉक कांग्रेस के कोषाध्यक्ष के पद पर रह चुके है, इस बीच दूसरी ओर नगर में कोई तेजी और मजबूती से नाम सामने उभर कर आ रहा है, तो वो नाम स्व:राजेंद्र कौशिक की धर्मपत्नी का आ रहा है..स्व: राजेंद्र कौशिक तो वैसे कोटा नगर पंचायत में एक सरकारी मुलाजिम थे, पर व्यवहार से पूरे नगर के लोगों में काफी चहेते थे नगर पंचायत में कर्मचारी के रूप में कार्यरत स्व: कौशिक अक्सर कहा करते थे, जिस दिन कोटा नगर अध्यक्ष पद पिछड़ा वर्ग हुआ तो वो शासकीय पद से इस्तीफा देकर नगर पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे पर उनकी अधूरी ख्वाइश उनके आकस्मिक निधन के साथ ही खत्म हो गई स्व:कौशिक के हुए आकस्मिक-निधन के बाद पूरा कोटा नगर स्तब्ध था..स्व:राजेंद्र कौशिक का व्यवहार उनके अंतिम-यात्रा उनके अंतिम-संस्कार के समय में दिखाई पड़ा था।*

    *क्रमशः————*neeraj,harit,

  • Kota-Updete:-नगर पंचायत-चुनाव 2025 आरक्षण के बाद वार्डो में मौजूदा-पार्षद व भावी पार्षद बनने वार्डो में दस्तक।-*

    Kota-Updete:-नगर पंचायत-चुनाव 2025 आरक्षण के बाद वार्डो में मौजूदा-पार्षद व भावी पार्षद बनने वार्डो में दस्तक।-*

    *Kota-Updete:-नगर पंचायत-चुनाव 2025 आरक्षण के बाद वार्डो में मौजूदा-पार्षद व भावी पार्षद बनने वार्डो में दस्तक।-*

     

     

    *भावी उम्मीदवारों का बीजेपी-कांग्रेस संगठन पदाधिकारी के पास आवेदन जमा का दौर जारी।*

    नगर पंचायत अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग महिला होने के बाद बीजेपी कांग्रेस से दावेदारों की मौजूदा स्थिति क्रमश:——-

    *दिनांक:-16/01/2025

    *मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*

    *करगीरोड-कोटा:-नगरीय निकाय चुनाव से पहले वार्डो में हुए आरक्षण के बाद कोटा नगर पंचायत के 15- वार्डो में नए पुराने भावी-उम्मीदवारों की चहल-कदमी शुरू हो चुकी है..मौजूदा वार्ड पार्षद अपने पांच साल के कार्यकाल में किए गए विकास कार्य को गिना रहे है..तो वही पर वार्डो से पूरे पांच साल गायब रहने वाले विपक्षी-दल के भावी उम्मीदवार सहित हारे हुए उम्मीदवार भी मौजूदा वार्ड-पार्षद की कमियां गिना रहे है।*

    *दूसरी ओर नगर पंचायत-चुनाव के दौरान शीतलहर भीषण ठंड में पूरी रात आग जलाकर साड़ी/कंबल/दरी/नगद/पायल/तबला/हारमोनियम/गंजा/डेजका/देशी/विदेशी दारू/मुर्गा का बेसब्री से इंतजार करने वाले वार्डो के अधिकांश मतदाता जिन्हें जनता के साथ जनार्दन भी कहा जाता है..जिन्हें चुनाव के बाद सरकारी सिस्टम में अपनी बुनियादी सुविधाओं राशन कार्ड आवास के लिए रिश्वत देना पड़ता है..? स्वाभाविक है, “लोगे तो दोगे” बेहतर लोकतंत्र चाहिए तो निस्वार्थ:भाव से अपना जनप्रतिनिधि चुनो ताकि आगे चलकर तुम्हारा जनप्रतिनिधि जन- प्रतिनिधि ही रहे शासन प्रशासन का ठेकेदार न बने..? बीते पांच सालों में अपनी बुनियादी/समस्याओं बिजली/पानी/सड़क/स्वास्थ/नाली/साफ/सफाई/मुक्तिधाम/ प्रधानमंत्री/आवास/शौचालय/राशन कार्ड निराश्रित/विधवा/वृद्धा पेंशन/महतारी वंदन की राशि सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं की लंबी लिस्ट लिए अपने अपने वार्डो में तैनात मीडिया के लोगो सहित अपने भावी उम्मीदवारों का इंतजार कर रहे है।

    *मौजूदा 15-वार्डो के आरक्षण के बाद खासकर वार्ड क्रमांक 02-अनारक्षित(मुक्त) 03-अनारक्षित(महिला)04-अनारक्षित(मुक्त)09-अनारक्षित(मुक्त)10-अनारक्षित(महिला)11-अनारक्षित(मुक्त)12-अनारक्षित(महिला)13-अनारक्षित(मुक्त) ये सभी वार्ड सामान्य (मुक्त) होने के बाद इन सभी वार्डो में सामान्य वर्ग के महिला/पुरुष उम्मीदवारों में घमासान मचने की पूरी संभावना है,जिसके कारण प्रदेश के दोनों मुख्य दलों को उम्मीदवार घोषित करने में पसीना छूटेगा और इस बीच असंतुष्ट-उम्मीदवार निर्दलीय-उम्मीदवार के रूप में मैदान में मोर्चा खोल मुख्य दलों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है।*

    *वही वार्ड क्रमांक 05-अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला) वार्ड क्रमांक 06-अन्य पिछड़ा वर्ग (मुक्त) वार्ड क्रमांक 08-अन्य पिछड़ा वर्ग (मुक्त) वार्ड क्रमांक 14-अन्य पिछड़ा वर्ग (मुक्त) होने से पिछड़े वर्ग में आने वाले उम्मीदवारो को फर्क नहीं पड़ने वाला फर्क उन सामान्य-वर्ग के वार्ड-पार्षदों को पड़ेगा जो कि वर्तमान में वार्ड नंबर 05/06/14 में वार्ड पार्षद है..सामान्य पुरुष वर्ग के भावी उम्मीदवारों को वार्ड क्रमांक-02/ 04/ 09/11/13 की ओर रुख करना पड़ेगा वहीं महिला वर्ग को वार्ड क्रमांक-03/10/12 की तरफ जाना पड़ सकता है।*

  • मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने किया विभिन्न वार्डों का निरीक्षण और अटल परिसर के निर्माण कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देश 

    मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने किया विभिन्न वार्डों का निरीक्षण और अटल परिसर के निर्माण कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देश 

    मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने किया विभिन्न वार्डों का निरीक्षण और अटल परिसर के निर्माण कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देश 

    कोतबा – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी एवं उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव के निर्देश के तहत कोतबा नगर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी टी आर यादव ने शहर के विभिन्न वार्डों और स्थानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न वार्ड में सफाई कार्य का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया। साथ ही वार्डों के निर्माण कार्यों का निर्माण की स्थिति का जायजा लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।

    अधिकारी ने सफाई कार्यों में गुणवत्ता बनाए रखने और निर्माण कार्य को समयसीमा के भीतर पूरा करने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने स्थानीय नागरिकों से संवाद कर उनकी समस्याओं को भी सुना और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

    नगर पंचायत का यह निरीक्षण अभियान स्वच्छता और विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से किया जा रहा है, जिससे नगरवासियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

  • शहर के विकास को लेकर जिला कलेक्टर एवं विधायक गोमती ने जागरूक लोगों के साथ किया मंथन

    शहर के विकास को लेकर जिला कलेक्टर एवं विधायक गोमती ने जागरूक लोगों के साथ किया मंथन

    शहर के विकास को लेकर जिला कलेक्टर एवं विधायक गोमती ने जागरूक लोगों के साथ किया मंथन

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    पत्थलगांव।सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं पत्थलगांव विधायक गोमती साय की अध्यक्षता में जिला कलेक्टर रोहित व्यास ने जनपद पंचायत के सभाकक्ष में शहर वासियों के साथ जशपुर फोरम की बैठक कर पत्थलगांव शहरी क्षेत्र के समग्र विकास से संबंधित योजनाओं की प्राथमिकता सूची बनाई। इस दौरान शहर क्षेत्रों के समग्र विकास के लिये आवश्यक सड़क, नाला, पार्क , पार्किंग स्थल, स्ट्रीट लाइटिंग, हाई मास्ट लाइट, जल आपूर्ति का जीर्णोद्धार, घाट का निर्माण,इंडस्ट्रियल पार्क , ऑडियोटरम आदि से संबंधित योजनाओं पर चर्चा किया गया।इस मौके पर एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी, एसडीओपी डॉ ध्रुवेश जायसवाल,चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमित अग्रवाल,उपाध्यक्ष नवीन गर्ग,संजय लोहिया,सुनील अग्रवाल, अनिल मित्तल, प्रदीप गुप्ता,अंकित बंसल,हेमंत बंजारा, महेश गुप्ता, श्याम नारायण गुप्ता,जितेंद्र गुप्ता,विनय अग्रवाल,अंकुर गोयल, आलोक गर्ग,आशीष अग्रवाल,प्रदीप सिंह, संजय तिवारी,उर्मिला, नीरज गुप्ता, अनूप मित्तल,सत्य नारायण अग्रवाल,बीईओ विनोद पैंकरा,वेदानंद आर्य,नीलम तिर्की मनरेगा,सीईओ वि के राठौर,रेंजर कृपा सिंधु पैंकरा, डा जे मिंज, अरुण यादव, रामनिवास जिंदल, सुदर्शन सिंह,करेश तिग्गा,ललित शर्मा, सीएमओ जावेद खान, इंजीनियर आदा प्रफुल टोप्पो,श्रद्धा मिश्रा,भूमिका शास्त्री,जिला समन्वयक अधिकारी उमेश रजवाड़े समेत अन्य अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    इस दौरान कलेक्टर ने बताया कि शहरों का विकास हेतु यह फोरम बनाया गया जिसमें सभी एक मंच में आकर अपने विचार साझा कर रहे है, इसमें चर्चा कर आगामी दिनों में अधोसरंचना के लिए प्रयास करेंगे,कलेक्टर ने बताया कि इस फोरम का उद्देश्य है कि सभी लोगों को अवसर मिल सके सभी शहर विकास में अपनी सहमागिता निभाने सके।

    इस दौरान विधायक गोमती साय ने कहा कि बिना शहरवासियों के सहयोग से शहर का विकास संभव नहीं है, प्रत्येक वर्ग का ओपनियन मिलने से इस तरह की बैठक सार्थक रहती है। विधायक ने आश्वस्त किया कि शहर का विकास हेतु सीएम साहब पर्याप्त फंड उपलब्ध कराएंगे।विधायक गोमती साय ने बताया कि उनके द्वारा बस स्टैंड में शौचालय बनवाने हेतु फंड उपलब्ध करवाया गया था लेकिन जैसे ही बनना शुरू हुआ किसी ने आपत्ति जता दी , जबकि वहां शौचालय बेहद आवश्यक है।

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    नगर पंचायत सीएमओ ने बताया कि शहर की तीनों मार्ग गौरव पथ हेतु एस्टीमेट भेजा गया है, वार्ड क्रमांक 4 में हाई टेक बस स्टैंड हेतु भूमि प्रस्तावित है। सीएमओ ने बताया बीटीआई चौक पर जुदेव चौक निर्माण 31.17 लाख प्रस्तावित है।

     शहर वासियों को शुद्ध पेयजल हेतु किलकिला से जल प्रदाय किया जाता है कलेक्टर ने बताया कि किलकिला के अलावा एक अन्य सोर्स भी चाहिए, क्योंकि गर्मी सीजन में किलकिला स्थित मांड नदी सुख जाने से पेयजल में बाधा उत्पन्न होती है, नागरिकों ने ग्राम बुढाडांड स्थित डेम को दूसरे विकल्प के तौर पर प्रस्तावित किया।कलेक्टर ने बताया कि शहर में ग्राउंड वाटर लेबल बढ़ाने हेतु समस्त भवनों रेन वाटर हार्वेस्टिंग जरूरी है सर्वप्रथम समस्त शासकीय भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग आडिट कराने के निर्देश दिए। 

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    सड़क सुधार

    रायगढ़ रोड में नवनिर्मित सड़क की ऊंचाई को लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई।नागरिकों ने शहर में बेजा कब्जा कारवाई की भी बात कही।

     सुविधाएं पर चर्चा

    स्वास्थ्य विभाग में चाइल्ड स्पेशलिस्ट,एम डी मेडिसिन,आईसीयू मेंटनेश की समस्या, पार्किंग समस्या ड्यूटी डाक्टरों की ड्यूटी से अनुपस्थिति की भी बात सामने आई,वेंटिलेटर फंक्शन में नहीं की जानकारी पर बीएमओ ने सुधार करवा लेने की जानकारी दी।इस मौके पर अग्रवाल सभा द्वारा सिविल अस्पताल में प्रतिदिन पौष्टिक भोजन की व्यवस्था हेतु प्रस्ताव देने की बात सामने आई।अस्पताल के ठीक सामने दो सिनेमा हाल होने की वजह से पार्किंग समस्या को लेकर नागरिकों ने आपत्ति दर्ज किया। आईसीयू वार्ड में तत्काल सुधार हेतु चैंबर ऑफ कॉमर्स ने मदद करने की पहल की।कलेक्टर ने सप्ताह में दो से तीन दिन अधिकारियों को अस्पताल का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुक्तिधाम जाने के लिए मुक्ताजली वाहन उपलब्ध करने की बात कही।

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    बता दे कि 12 डाक्टरों का तबादला जशपुर जिले में हुआ था,लेकिन सिर्फ एक डाक्टर ने यह ज्वाइनिंग की आखिर क्या वजह है हम सभी को भी अधिकारियों से  सहयोगात्मक वातावरण बनाना पड़ेगा।

    कलेक्टर ने बताया कि पत्थलगांव से लगातार कुछ लोगों द्वारा अधिकारियों को टारगेट करने एवं ब्लैकमेल किए जाने की बात सामने आती रहती है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा प्रदेश में विष्णु का सुशासन है।

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    बजट में पत्थलगांव को भी मिले महत्व

    इस दौरान नागरिकों ने जशपुर जिले के विकास के लिए मुख्यमंत्री द्वारा दिए जा रहे सौगात में पत्थलगांव को ज्यादा महत्व नहीं मिलने की जानकारी देने पर विधायक ने बताया कि ऐसा बिल्कुल नहीं है जशपुर जिले में मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए बजट का 60 प्रतिशत फंड पत्थलगांव विधानसभा के लिए आया है। जो चीज पत्थलगांव को मिलना चाहिए था वह हम लोगों को मिल रहा है।neeraneeraj,harit,

  • फ्री लाइसेंस और हेलमेट बांटने की शिकायत महामहिम राज्यपाल, राज्य निर्वाचन आयोग, इनकम टैक्स विभाग, राज्य पुलिस हेडक्वाटर सहित विभिन्न संवैधानिक संस्थाओं से….

    फ्री लाइसेंस और हेलमेट बांटने की शिकायत महामहिम राज्यपाल, राज्य निर्वाचन आयोग, इनकम टैक्स विभाग, राज्य पुलिस हेडक्वाटर सहित विभिन्न संवैधानिक संस्थाओं से….

    फ्री लाइसेंस और हेलमेट बांटने की शिकायत महामहिम राज्यपाल, राज्य निर्वाचन आयोग, इनकम टैक्स विभाग, राज्य पुलिस हेडक्वाटर सहित विभिन्न संवैधानिक संस्थाओं से….

    चुनाव हेतु अयोग्य घोषित करने, मामले की सूक्ष्म जांच एवं कानूनी कार्रवाई करने की मांग….

    समाजसेवी एवं कर्मचारी नेता जाकेश साहू ने निर्वाचन आयोग सहित विभिन्न संवैधानिक संस्थाओं को लिखा शिकायत पत्र…..

    छुरिया //-

    नगर पंचायत के निवासी सभी आम लोगों के लिए फ्री में गाड़ी का लाइसेंस बनाने तथा फ्री में हेलमेट बांटने का मामला अब राज्य निर्वाचन आयोग पहुंच गया है।

    यह बात उल्लेखनीय है कि खूंटा छुरिया निवासी, छुरिया स्थित आनलाइन सेंटर के संचालक भोजवानी साहू द्वारा नगर पंचायत के नागरिकों का फ्री में ड्राइविंग लाइसेंस बनाया जा रहा है, महिला समूह सहित विभिन्न संगठनों का पंजीयन भी मुफ्त में करने की बात कहीं जा रही है। विगत दिनों हालेकोसा में सम्पन्न अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक प्रदीप मिश्रा जी के शिव महापुराण में नगर पंचायत के मतदाताओं को मुफ्त में यात्रा का लाभ दिया गया है। आम लोगों को फ्री में हेलमेट बांटा जा रहा है।

    मजेदार बात यह है कि उपरोक्त सारे मुक्त का लालच आनलाइन सेंटर के संचालक भोजवानी साहू द्वारा दिया जा रहा है वह भी ठीक चुनाव के पहले। अर्थात उनके द्वारा यह सब इसलिए किया जा रहा है ताकि वे चुनाव के ठीक पहले मतदाताओं को अपने पक्ष में कर सके क्योंकि वे नगर पंचायत अध्यक्ष के चुनाव लड़ने की तैयारी में है।

    समाजसेवी एवं कर्मचारी नेता जाकेश साहू ने विभिन्न वेब न्यूज पोर्टल को जानकारी देते हुए बताया कि वे एक समाजसेवी है और समय समय पर अंतरराष्ट्रीय/राष्ट्रीय/ प्रादेशिक तथा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को सोशल मीडिया में उठाते रहते है। सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि से संबंधित मुद्दों को सोशल मीडिया में रखते है।

    फेसबुक एवं व्हाट्सअप ग्रुप में कई मुद्दों पर चर्चा परिचर्चा करते रहते है। चूंकि भारत देश में संविधान में स्वतंत्रता के अधिकार के तहत देश के सभी नागरिकों को विचार अभिव्यक्ति की आजादी है। इसी के तहत वे अपनी बातों को मीडिया/सोशल मीडिया में रखते है।

    नगर पंचायत छुरिया में भोजवानी साहू द्वारा अपना फोटो के साथ पोस्टर लगाकर लोगो को खुलेआम मुफ्त की चीजें बांटी जा रही है। इसी मुद्दे को उसने सोशल मीडिया में रखा था जिस पर भोजवानी साहू अपनी पत्नी व अन्य दो लोगों के साथ जाकेश साहू के घर जाकर उन्हें देख लेने और उन्हें झूठे केश के फंसाने की धमकी दी थी। जिसकी शिकायत जाकेश साहू ने पहले ही जोब पुलिस चौकी में लिखित रूप से कर रखी है।

    अब उक्त पूरे मामले की शिकायत छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल, राज्य निर्वाचन आयोग, इनकम टैक्स विभाग, राज्य पुलिस हेडक्वार्टर सहित विभिन्न संवैधानिक संस्थाओं में पत्र लिखकर छुरिया नगर पंचायत में फ्री में बांटे गए लाइसेंस व हेलमेट सहित सभी भोजवानी साहू द्वारा विगत चार छह माह से लोगों को मुफ्त में दी जा रही सुविधाओं के संपूर्ण जांच की मांग की गई है।

    जाकेश साहू ने सवाल उठाया है कि क्या भोजवानी साहू ऐसा कोई भी कार्य करने हेतु राज्य सरकार से अनुमति लिए है अथवा नहीं…?? इन सारे कार्यों के लिए भोजवानी साहू के पास रुपए कहां से आ रहे है…??? ठीक चुनाव के पहले मतदाताओं को इस प्रकार लालच देना क्या कानून का उल्लंघन नहीं है…???? इसका मतलब तो यह हुआ कि कोई भी पढ़ा लिखा होनहार गरीब व्यक्ति चुनाव ही नहीं जीत पाएगा बल्कि एक पैसा वाला व्यक्ति चुनाव के पहले से ही फ्री की चीजें बांटकर आम मतदाताओं को अपने पक्ष में करके देश के चुनाव प्रणाली को खुलेआम चुनौती देते हुए भारत के संविधान एवं लोकतंत्र की खुलेआम धज्जियां उड़ा उड़ा रहा है।

    इस प्रकार का कृत्य संविधान और कानून के विरुद्ध है। अतः पूरे मामले की जांच कर भोजवानी साहू पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। जाकेश साहू ने आगे कहा है कि यदि भोजवानी साहू पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे उनके खिलाफ हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाकर पूरे मामले की जांच की मांग करेंगे।

  • कलेक्टर के निर्देश पर धान खरीदी खडगांव के प्रभारी और ऑपरेटर तत्काल निलंबित

    कलेक्टर के निर्देश पर धान खरीदी खडगांव के प्रभारी और ऑपरेटर तत्काल निलंबित

    कलेक्टर के निर्देश पर धान खरीदी खडगांव के प्रभारी और ऑपरेटर तत्काल निलंबित

    श्याम चौहान/अंबिकापुर -: जिले के विकासखण्ड मैनपाट अंतर्गत धान उपार्जन केन्द्र खड़गांव के धान खरीदी प्रभारी और कंप्यूटर ऑपरेटर को धान के स्टॉक में हेराफेरी करने पर कड़ी कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया गया है। 

    आपको बता दे की उप आयुक्त एवं उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं अंबिकापुर ने बताया कि धान खरीदी केंद्र खड़गांव का भौतिक सत्यपान 14 जनवरी 2025 को खाद्य अधिकारी सरगुजा के नेतृत्व में किया गया जिसमें धान का स्टॉक 2291.20 क्वि. कमी पाई गई। जिसमे शासन को आर्थिक क्षति पहुंचाने के इस मामले में कलेक्टर सरगुजा के नीरेश पर धान खरीदी प्रभारी अनिल कुमार गुप्ता एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर अनिल भगत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि धान खरीदी प्रभारी अनिल कुमार गुप्ता एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर अनिल भगत को तत्काल निलंबित कर धान उपार्जन केन्द्र खड़गांव का प्रभार धान खरीदी हेतु दामोदर प्रसाद कुबंज को दिया जाता है तथा कम्प्यूटर ऑपरेटर की व्यवस्था आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्या. राजापुर के प्राधिकृत अधिकारी एवं समिति प्रबंधक अशोक सिदार तत्काल व्यवस्था करने निर्देशित किया गया है जिससे कि धान खरीदी कार्य प्रभावित न हो।

error: Content is protected !!